कंपनी ने नौकरी से किया बाहर... कर्मचारी ने ऑफिस के गेट पर कर दिया 'काला जादू'
बेल्लारी शहर में कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) प्रशासनिक कार्यालय के सामने कुछ अज्ञात लोगों ने काला-जादू किया. जिसे देखकर कंपनी के कर्मचारी हैरान हो गए. कहा जा रहा है कि हाल ही में कंपनी ने 50 लोगों को नौकरी से निकालने शॉर्टलिस्ट किया. कंपनी के लोगों को शक है कि जिन 50 कर्मचारियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, उनमें से ही किसी एक कर्मचारी का ये काम है.;
Karnataka Viral News: कोविड के बाद से बड़ी-बड़ी कंपनियां आर्थिक तंगी के नाम पर अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही हैं. बीते साल से भारत में भी छंटनी के मामले बढ़े हैं. सोशल मीडिया पर वर्कर्स अक्सर बॉस और कंपनी के छंटनी के फैसले के खिलाफ अपनी आवाज उठाते नजर आते हैं. अब कर्नाटक से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां नौकरी से निकाले जाने पर कर्मचारी ने ऑफिस के गेट पर काला जादू कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेल्लारी शहर में कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) प्रशासनिक कार्यालय के सामने कुछ अज्ञात लोगों ने काला-जादू किया. जिसे देखकर कंपनी के कर्मचारी हैरान हो गए. कहा जा रहा है कि हाल ही में कंपनी ने 50 लोगों को नौकरी से निकालने शॉर्टलिस्ट किया. इसके बाद ही यह घटना सामने आई है.
ऑफिस के गेट पर रखा नींबू और गुड़िया
जानकारी के अनुसार, कंपनी के लोगों को शक है कि जिन 50 कर्मचारियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, उनमें से ही किसी एक कर्मचारी का ये काम है. कंपनी के सामने काली गुड़िया, बड़ा कद्दू, नारियल, 8 नींबू, केसर और उनके ऊपर लाल सिंदूर पड़ा हुआ था. जब कर्मचारी ऑफिस पहुंचे तो यह सब देखकर हैरान हो गए. कद्दू में 5 कीलें ठोंकी गई हैं. अब हर कोई हैरान है कि आखिर इस जादू-टोने के पीछे असली शख्स कौन है? उसने ऐसा क्यों किया होगा? सोशल मीडिया पर इस मामले की खूब चर्चा हो रही है. हर कोई हंसी रहा है तो कोई अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहा है.
ऐसे किया जादू-टोना
कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के सामने किसी काला जादू किया है इसका कुछ पता नहीं चला है. ये जादू-टोना एक छोटी सी मशीन के चारों ओर धागा लपेटकर नारियल में ताबीज की थैली बांधकर, एक गुड़िया रखकर और दूसरे ढक्कन पर कुछ लिखकर किया गया. अज्ञात ने हर सामान पर सिंदूर डाला. कद्दू के साथ नींबू में भी किलें ठोंकी गई हैं. ऑफिस के पास बहुत सारे सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, फिर भी उसमें कोई नजर नहीं आया. हैरानी की बात यह है कि कंपनी के गेट पर सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर थे. इसके बाद भी इस घटना को अंजाम दिया गया.