Karnataka: खाई में पलटा सब्ज़ी ले जा रहा ट्रक, 10 की मौत और 15 घायल
Karnataka: कर्नाटक से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जिसमें 10 की मौत और 15 से अधिक लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना तब हुई जब सब्ज़ी ले जा रहा ट्रक पलटकर खाई में गिर गया.

Karnataka: कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उत्तर कन्नड़ जिले येल्लापुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में सभी पीड़ित सब्जियां बेचने वाले हैं, जो सावनूर से कुमटा बाजार सब्जियां बेचने के लिए जा रहे थे. हादसे में 10 लोगों की जान चली गई और 15 से अधिक लोगों घायल हो गए हैं.
कर्नाटक में ये हादसा अरेबैल और गुल्लापुरा के बीच नेशनल हाइवे 63 पर येल्लापुर के पास हुई. पलटने वाले ट्रक पर फल भी लदे हुए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, इस पर कुल 30 से अधिक लोग सवार थे.
उत्तर कन्नड़ के कारवार के एसपी नारायण एम ने कहा, 'आज सुबह एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. वे सभी सावनूर से कुमता बाजार में सब्ज़ियां बेचने जा रहे थे.'
खाई में गिरा ट्रक
दुर्घटना सुबह लगभग 5:30 बजे हुई. दरअसल, ट्रक दूसरे वाहन को रास्ता दे रहा था. तभी नियंत्रण खो दिया और सड़क के बाईं ओर चला गया. इससे ट्रक लगभग 50 मीटर नीचे एक खाई में गिर गया.