Beef Banned: भारत में किन-किन राज्यों में बैन है गोमांस? देखिए पूरी लिस्ट

Beef Banned: हिन्दू समुदाय की ओर से गोमांस की बिक्री पर नाराजगी देखने को मिली है.असम सरकार ने बुधवार को प्रदेश भर के रेस्तरां, होटलों और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस परोसने और खाने पर बैन लगा दिया है. यहां तक की शादी-पार्टियों में भी इस पर बैन लागू रहेगा. हालांकि घर में बैठकर कोई खाना चाहता है तो खा सकता है.;

( Image Source:  canva )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 5 Dec 2024 3:28 PM IST

Beef Banned in India This State: देश में बीते कुछ समय से बीफ को लेकर हंगामा देखने को मिला. हिन्दू समुदाय की ओर से गोमांस की बिक्री पर नाराजगी देखने को मिली है. इस बीच गोमांस की बिक्री को लेकर असम सरकार सख्त हो गई है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने होटलों में गोमांस परोसने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

असम सरकार ने बुधवार को प्रदेश भर के रेस्तरां, होटलों और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस परोसने और खाने पर बैन लगा दिया है. यहां तक की शादी-पार्टियों में भी इस पर बैन लागू रहेगा. हालांकि घर में बैठकर कोई खाना चाहता है तो खा सकता है. क्या आप जानते हैं गोमांस कई राज्यों में पहले से ही बैन है? आगे हम उन्हीं राज्यों के नाम की चर्चा करेंगे.

इन राज्यों में है बीफ पर प्रतिबंध

गुजरात- इस राज्य में गाय, बछड़े, बैल और सांड के हत्या और उनके मांस की बिक्री पर बैन लगा हुआ है.

हरियाणा- हरियाणा में गोमांस के साथ-साथ बैलों, बछड़ों और बीमार या बांझ गायों की हत्या पर प्रतिबंध लगा हुआ है.

दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गाय, बैल, बछड़े और सांड सहित कृषि पशुओं को मारने पर प्रतिबंध है. चाहे उन्हें राज्य से बाहर क्यों मारा गया हो.

हिमाचल प्रदेश- राज्य में सभी प्रकार के गोवंश के वध पर प्रतिबंध. इसका उल्लंघन करने वालों को 5 साल तक की जेल की सजा मिल सकती है.

जम्मू और कश्मीर- गायों और उनके गोवंश को मारने और खाने पर बैन लगा हुआ है. नियमों की अनदेखी पर दोषियों के खिलाफ 10 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान.

झारखंड- गायों और बैलों की हत्या के साथ ही गोमांस रखने और खाने पर प्रतिबंध है.

महाराष्ट्र- गोमांस के वध, बिक्री, उपभोग और कब्जे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. नियमों का उल्लंघन करने पर 5 साल की जेल की सजा का प्रावधान है.

यहां नहीं है गोमांस बैन

जानकारी के अनुसार गोमांस को लेकर अलग-अलग राज्यों में विभिन्न नियम हैं. अरुणाचल प्रदेश केरल, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में गाय की हत्या पर प्रतिबंध नहीं है. वहीं बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, झारखंड, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, दादरा और नगर हवेली व दमन और दीव में गोमांस पर आंशिक रूप से प्रतिबंध लगा हुआ है.

Similar News