डिप्टी सीएम अजित पवार के प्लेन में कौन-कौन था सवार? क्रैश में गई सभी की जान

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम Ajit Pawar के साथ-साथ प्लेन क्रैश में 5 और लोगों की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक प्लेन में कुल 6 लोग सवार थे.;

ajit pawar plane crash

(Image Source:  X/ @OmRajenimbalkr )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 28 Jan 2026 12:33 PM IST

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र की राजनीति को एक बड़ा झटका लगा है. डिप्टी सीएम अजित पवार की प्लेन क्रैश में मौत हो गई. अजित पवार बुधवार सुबह बारामती एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. लेकिन लैंडिंग के दौरान उनका प्लेन क्रैश हो गया और प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत हो गई.

हादसे के दौरान प्लेन बुरी तरह से जल गया. अब हर किसी के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर प्लेन में अजित पवार के साथ कौन-कौन बैठा था.

प्लेन में सवार थे 6 लोग

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ-साथ प्लेन क्रैश में 5 और लोगों की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक प्लेन में कुल 6 लोग सवार थे. जिसमें अजित पवार के अलावा 2 पायलट, 2 PA और एक NCP कार्यकर्ता शामिल थे. हादसे में कोई नहीं बच सका. मौके पर ही सभी की जान चली गई. हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे थे.

अधिकारियों के अनुसार विमान बारामती एयरपोर्ट की संकरी एयरस्ट्रिप पर उतरने की कोशिश कर रहा था. शुरुआती जांच में पता चला कि रनवे की चौड़ाई सीमित होने के कारण विमान सुरक्षित उतर नहीं सका.


Full View

जानकारी के अनुसार, अजीत पवार ने पहले भी सरकार से इस एयरस्ट्रिप को चौड़ा करने की मांग की थी, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके.

हादसे में शामिल विमान

हादसे में शामिल विमान Learjet 45 था, जिसका रजिस्ट्रेशन VT-SSK था. इस विमान का संचालन VSR ऑपरेटर कर रहा था. हादसे के बाद प्लेन पूरी तरह से जलकर राख बन गया. जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Similar News