Begin typing your search...

अजित पवार का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट, प्लेन क्रैश से पहले किस महान नेता को किया था याद

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बारामती में हुए विमान हादसे में निधन हो गया. यह दुर्घटना तब हुई जब पवार मुंबई से निजी चार्टर्ड विमान से बारामती के लिए रवाना हुए थे.

अजित पवार का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट, प्लेन क्रैश से पहले किस महान नेता को किया था याद
X
( Image Source:  X/AjitPawarSpeaks )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 28 Jan 2026 11:30 AM IST

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार को बारामती में हुए विमान हादसे में निधन हो गया. यह दुर्घटना तब हुई जब पवार मुंबई से निजी चार्टर्ड विमान से बारामती के लिए रवाना हुए थे. हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हुई, जिसमें दो पायलट और एक केबिन क्रू सदस्य भी शामिल हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने इसकी पुष्टि की है.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी के चलते रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के समय पवार पुणे जिले में 5 फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनावों से जुड़े कार्यक्रमों के लिए बारामती जा रहे थे.

हादसे से पहले किया था सोशल मीडिया पोस्ट

दिलचस्प बात यह है कि अजित पवार ने हादसे से कुछ ही मिनट पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) पर एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी और स्वराज्य के प्रचारक लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.

पवार का अंतिम पोस्ट बुधवार, 28 जनवरी को सुबह 8:57 बजे किया गया था. पोस्ट में उन्होंने लिखा, "महान स्वतंत्रता सेनानी, स्वराज्य के प्रचारक, 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया! उनकी देशभक्ति हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी."

चुनावी कार्यक्रम में जा रहे थे बारामती

हादसे के बाद बारामती एयरपोर्ट पर सभी उड़ान संचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. रेस्क्यू और राहत कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए थे. DGCA और स्थानीय प्रशासन इस हादसे की पूरी जांच कर रहे हैं, जबकि मृतकों की शिनाख्त और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, अजित पवार अपने राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए बारामती में विभिन्न चुनावी बैठकों में शामिल होने वाले थे. उनके निधन से राज्य और पार्टी स्तर पर शोक की लहर है.

हादसे ने दोनों को हिलाया

विशेषज्ञों के अनुसार, विमान लैंडिंग के दौरान तकनीकी या मानवीय त्रुटियों के कारण हादसे होते हैं, और ऐसी दुर्घटनाओं की जांच में हवाई सुरक्षा और विमान प्रबंधन दोनों के पहलुओं की समीक्षा की जाती है. इस हादसे ने महाराष्ट्र की राजनीति और जनता दोनों को हिलाकर रख दिया है. हादसे की खबर के बाद राजनीतिक नेताओं और राज्यपाल ने भी गहरा दुख व्यक्त किया.

अजित पवार
अगला लेख