वर्क प्रेशर ने ली एक और जान! बेंगलुरु में 25 साल के कर्मचारी ने किया सुसाइड, Reddit यूजर्स ने कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप
Bengaluru News: बेंगलुरु में 25 साल का निखिल मशीन लर्निंग इंजीनियर की पोस्ट पर राइड-हेलिंग ऐप ओला के स्वामित्व वाली एआई कंपनी 'Krutrim' में काम करता था. उसने कंपनी के प्रेशर और ज्यादा काम करवाने की वजह से सुसाइड कर लिया. कंपनी में पहले काम कर चुके लोगों ने कंपनी पर कई आरोप लगाए हैं. अगरा झील में 8 मई उसका शव बरामद हुआ है.;
Bengaluru News: सोशल मीडिया पर अक्सर यूजर्स अपने ऑफिस के वर्क क्लचर को लेकर बातें करते हैं. कुछ तो कॉर्पोरेट हाउस के टॉक्सिक एक्सपीरियंस के बारे में भी बताते हैं. नौकरी करना अब इतना आसान नहीं रहा है, कंपनियां कर्मचारियों पर काम का ज्यादा दबाव बनाने लगी हैं. घर जाने के बाद भी ऑफिस की बातें और ऑफिस का काम खत्म नहीं होता, जिससे वह दुख हो जाते हैं. वहीं कुछ तो तंग आकर काम के प्रेशर की वजह से आत्महत्या कर लेते हैं. ऐसा ही मामला बेंगलुरु से सामने आया है.
बेंगलुरु के अगरा झील में 8 मई को 25 साल के मशीन लर्निंग इंजीनियर निखिल सोमवंशी का शव बरामद हुआ. अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर कुछ कर्मचारी टॉक्सिक वर्क प्लेस के बारे में बता रहे हैं, जिसके कारण निखिल ने सुसाइड किया था. यह मामला अब एक इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है, लोग अलग-अलग तरह से रिएक्शन दे रहे हैं.
क्या है मामला?
मृतक निखिल सोमवंशी ने साल 2024 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरु से मास्टर डिग्री हासिल की. इसके बाद उसने मशीन लर्निंग इंजीनियर की पोस्ट पर राइड-हेलिंग ऐप ओला के स्वामित्व वाली एआई कंपनी 'Krutrim' में शामिल हुआ. उन पर उनके कलिग की जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं. वे सभी उनके अमेरिकी मैनेजर राजकिरण पनुगंती के व्यवहार के कारण इस्तीफा दे चुके थे. काम के प्रेशर से तंग आकर निखिल ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
कंपनी का बयान
ओला के चीफ भाविश अग्रवाल ने एआई स्टार्टअप क्रुट्रिम के कर्मचारी की मौत पर दुख जाहिर किया है. वहीं कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, हम अपने टैलेंटेड कर्मचारी निखिल के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हैं. कंपनी ने बताया कि निखिल ने 8 अप्रैल को पर्सनल काम का बोलकर छुट्टी ली थी, जिसे 17 अप्रैल तक बढ़ाने की अपील की. कंपनी उनकी छुट्टी बढ़ा दी. फिर अचानक निखिल की मौत की सूचना मिली.
कंपनी पल लगे आरोप
Reddit पर कुछ यूजर्स ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. Kirgawakutzo के व्यक्ति ने लिखा, अमेरिका की पनुगंती कंपनी ने नए कर्मचारियों के लिए अपशब्द और उन्हें हर्ट करने वाली भाषा का उपयोग किया. एक टॉक्सिक एनवायरनमेंट बनाया, जिससे कई टीम सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया. यह भी कहा कि पनुगंती नियमित रूप से कर्मचारियों को अपमानित करते थे और फिर गायब हो जाते थे.
इस मामले पर कंपनी के पूर्व कर्मचारियों ने पनुगंती का मैनेजमेंट आक्रामक और अपमानजनक बताया था. खास करके जूनियर कर्मचारियों के साथ ज्यादा गंदा व्यवहार किया जाता है. एक पूर्व कर्मचारी ने कहा कि उन्होंने ज्यादा वर्क प्रेशर के कारण बिना किसी नई नौकरी के इस्तीफा दे दिया था.