अतुल सुभाष केस: बेंगलुरु कोर्ट ने निकिता सिंघानिया और परिवार को दी जमानत, वकील बोले- हाईकोर्ट जाएंगे
अतुल सुभाष के वकील ने बताया कि कोर्ट का आदेश प्राप्त होने के बाद इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी. आरोपियों ने 19 दिसंबर को जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी. इसके साथ ही उन्होंने FIR रद्द करने की मांग को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में एक अलग याचिका भी दाखिल की है, जिसकी सुनवाई 6 जनवरी को होगी.;
बेंगलुरु सिटी सिविल कोर्ट ने AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में आरोपी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को जमानत दी है. तीनों ने जमानत के लिए पहले निचली अदालत और फिर कर्नाटक हाई कोर्ट का रुख किया था. हाईकोर्ट ने सिविल कोर्ट को जमानत याचिका का निपटारा करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद अदालत ने यह फैसला सुनाया.
अतुल सुभाष के वकील ने बताया कि कोर्ट का आदेश प्राप्त होने के बाद इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी. आरोपियों ने 19 दिसंबर को जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी. इसके साथ ही उन्होंने FIR रद्द करने की मांग को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में एक अलग याचिका भी दाखिल की है, जिसकी सुनवाई 6 जनवरी को होगी.
वकील नहीं हैं फैसले से खुश
अतुल सुभाष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील विनय सिंह ने कहा कि जमानत की अनुमति दे दी गई है. हम ऑर्डर शीट का इंतजार कर रहे हैं. सुसाइड नोट को फोरेंसिक में भेज दिया गया है लेकिन यह है अभी तक विचार नहीं किया गया है. उनके आत्महत्या के वीडियो को भी फोरेंसिक में भेजा गया है. उनकी लिखावट की भी जांच की जा रही है. हम पूरे परिवार के साथ हैं. हम परिवार को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे हैं. हम ऑर्डर शीट देखने और उसका विश्लेषण करने के बाद कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकते हैं.
हाईकोर्ट ने देंगे चुनौती
लोक अभियोजक का कहना है कि तीनों को जमानत दे दी गई है. एक बार आदेश को विस्तार से देखने के बाद, हमें पता चल जाएगा कि किस आधार पर जमानत दी गई है या शर्तें लगाई गई हैं. हम जमानत आदेश से खुश नहीं हैं और इसे चुनौती दी जाएगी.
गुरुग्राम से गिरफ्तार हुई थी निकिता
14 दिसंबर 2024 को कर्नाटक पुलिस ने निकिता को गुरुग्राम से और उनकी मां तथा भाई को प्रयागराज से गिरफ्तार किया था. इन पर अतुल सुभाष को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. अतुल सुभाष बिहार के रहने वाले थे और निकिता यूपी के जौनपुर जिले से ताल्लुक रखती हैं. 2019 में उनकी शादी हुई थी और 2020 में उन्हें एक बेटा हुआ था.
अतुल सुभाष ने किया था सुसाइड
अतुल सुभाष का शव 9 दिसंबर को बेंगलुरु के मुन्नेकोलालु स्थित उनके घर में फंदे से लटका मिला था. उन्होंने एक 90 मिनट का वीडियो और 40 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर झूठे आरोप लगाकर उत्पीड़न करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था.