अतुल की मां ने क्यों खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, जिसके बाद तीन राज्यों को जारी हुआ नोटिस?
अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी, सास और भाई को गिरफ्तार कर लिया है. अतुल पर उनकी पत्नी द्वारा हत्या के प्रयास, दहेज उत्पीड़न, अप्राकृतिक यौन संबंध के मामले दर्ज थे. अब अतुल की मां ने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.;
अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में अब उनकी मां ने अपने पोते की कस्टडी के लिए हैबियस कॉर्पस याचिका दायर की थी. अब इस पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी किया है.
अपनी याचिका में अतुल की मां ने अपने साढ़े चार साल के पोते की कस्टडी की मांग की है, जिसमें कहा गया है कि फिलहाल बच्चे का पता अभी नहीं चला है. साथ ही, याचिका में यह भी कहा गया है कि अतुल की पत्नी और ससुराल वाले बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं.
अतुल सुभाष ने लगाए थे पत्नी पर आरोप
अतुल सुभाष बेंगलुरू के एक प्राइवेट फर्म में काम करते थे. जहां उन्होंने इस महीने की शुरुआत में अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार के सदस्यों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें शादी से जुड़ी परेशानियां के बारे में बताया था. अपने डेथ नोट में अतुल ने उत्तर प्रदेश के एक फैमिली कोर्ट के जज पर अपने ससुराल वालों का पक्ष लेने का भी आरोप लगाया है.
पत्नी और ससुरालवालों को किया गया गिरफ्तार
घटना को लेकर आक्रोश के बीच अतुल की पत्नी को गुरूग्राम से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसकी सास और साले को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हिरासत में लिया गया. इस मामले में अतुल के भाई द्वारा दर्ज आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत के आधार पर तीनों को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया. बेंगलुरु की एक अदालत में पेश किए जाने के बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जनवरी में होगी सुनवाई
अपनी याचिका में अतुल की मां ने कहा कि तीन राज्यों - उत्तर प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक की संलिप्तता के कारण मामले को सुलझाने और न्याय सुनिश्चित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप जरूरी था. मामले की सुनवाई अगले साल जनवरी में होगी.
अतुल सुभाष ने 2019 में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल निकिता सिंघानिया से शादी की थी. सुभाष पर नौ मामले चल रहे थे, जिनमें हत्या के प्रयास, दहेज उत्पीड़न, अप्राकृतिक यौन संबंध और कई अन्य आरोप शामिल थे.