नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग रोकने की कोशिश! कर्नाटक सरकार ने नंदिनी ब्रांड के एमडी का किया ट्रांसफर
कर्नाटक सरकार ने नंदिनी ब्रांड के प्रबंध निदेशक एमके जगदीश का रातों-रात ट्रांसफर कर दिया गया है. एमडी नंदिनी ब्रांड के इडली और डोसा इंस्टेंट बैटर को लॉन्च करने वाले थे, ये काम अपने आखिरी फेस में था. न्यू प्रोडक्ट की लॉन्चिंग केएमएफ के चेयरमैन भीमा नाइक ने विरोध किया, जो मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के करीबी कांग्रेस नेता हैं.;
Karnataka News: कर्नाटक में पिछले कुछ समय से डेयरी ब्रांड को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है. जिसमें एक बड़ा नाम नंदिनी ब्रांड का है. News18 में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार नंदिनी ब्रांड के प्रबंध निदेशक एमके जगदीश का रातों-रात ट्रांसफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार एमडी नंदिनी ब्रांड के इडली और डोसा इंस्टेंट बैटर को लॉन्च करने वाले थे, ये काम अपने आखिरी फेस में था. न्यू प्रोडक्ट की लॉन्चिंग केएमएफ के चेयरमैन भीमा नाइक ने विरोध किया, जो मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के करीबी कांग्रेस नेता हैं. एमडी को हटाए जाने के बाद कांग्रेस नेता ने नंदिनी से बैटर लांच के विचार को आगे न बढ़ाने को कहा है.
बीजेपी का कांग्रेस पर हमला
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की हमला बोला है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि भीमा नाइक और कांग्रेस, इंस्टेंट डोसा बैटर सेगमेंट में बाजार की अग्रणी कंपनी आईडी फ्रेश की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए नंदिनी के प्रोडक्ट्स लॉन्च नहीं हो पा रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता डॉ. नरेंद्र रंगप्पा ने कहा, " केएमएफ नंदिनी को एमडी जगदीश ने संकट से बाहर निकाला. वह एक कुशल नौकरशाह हैं, जिन्होंने नंदिनी को टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड और आयरलैंड क्रिकेट टीमों को प्रायोजित करने के लिए प्रेरित किया और यहां तक कि इडली और डोसा बैटर की बिक्री का प्रस्ताव भी रखा.
आईडी फ्रेश जैसी कंपनियों के पास बैटर व्यवसाय के बाजार में 50 प्रतिशत हिस्सा है. नंदिनी आसानी से उन 4,000 करोड़ में से 2,000 करोड़ कमा सकती है. उन्होंने कहा कि सीएम सिद्धारमैया को जवाब देना चाहिए? केएमएफ प्रमुख भीमा नाइक को जवाब देना चाहिए, उनके हित कहां हैं?"
केएमएफ का बयान
भाजपा के आरोपों पर केएमएफ की ओर से अभी कोई आधिकारिक जवाब सामने नहीं आया है, लेकिन पार्टी केएमएफ के अध्यक्ष भीमा नाइक ने कहा, एमडी का तबादला प्रशासनिक कारणों से किया गया है. "यह प्रशासनिक सुधार को ध्यान में रखते हुए किया गया है." बता दें कि जगदीश को नंदिनी को मार्केटिंग और विस्तार योजनाओं के साथ व्यापार को के विस्तार लिए प्रशंसा मिली थी. नंदिनी ने आईएसएल, प्रो कबड्डी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों को प्रायोजित किया, जबकि दिल्ली और दुबई में विस्तार किया.