Arohi Mim से लेकर Ajaz Khan के लीक वीडियो पर मचा बवाल, कैसे Leak हो जाते हैं निजी Video? ऐसे करें बचाव
बांग्लादेशी एक्ट्रेस Arohi Mim का 3 मिनट 24 सेकेंड का लीक वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद बॉलीवुड एक्टर Ajaz Khan के लीक वीडियो का सोशल पर हल्ला मचा था. कुछ सावधानी बरतने से इन घटनाओं से काफी हद तक बचा जा सकता है.;
Arohi Mim to Ajaz Khan leak Private video
(Image Source: X/ @BartaCenter, instagram/ @rawwsuraj )आजकल सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंसर से लेकर एक्टर और एक्ट्रेस के वीडियो लीक होने जैसे मामले सामने निकलकर आ रहे हैं. हाल ही में बांग्लादेशी एक्ट्रेस Arohi Mim का 3 मिनट 24 सेकेंड का लीक वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद बॉलीवुड एक्टर Ajaz Khan के लीक वीडियो का सोशल पर हल्ला मचा था. आज के डिजिटल युग में प्राइवेट वीडियो का लीक होना एक गंभीर समस्या बन गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निजी वीडियो वायरल होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.
कई बार वीडियो रियल होते हैं तो कई बार AI तकनीक से बनाए गए नकली वीडियो Deepfake भी वायरल हो जाते हैं. ऐसे मामलों में कपल या व्यक्ति मानसिक रूप से बहुत प्रभावित होते हैं और उनकी पर्सनल लाइफ पर गहरा असर पड़ता है. हालांकि, भारत में ऐसे मामलों को रोकने के लिए कानून मौजूद हैं, लेकिन इसके बावजूद लोगों के निजी वीडियो लीक होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कुछ सावधानी बरतने से इन घटनाओं से काफी हद तक बचा जा सकता है.
प्राइवेट वीडियो लीक होने के कुछ कारण ये भी हो सकते हैं....
1. फोन चोरी या गलत हाथ में लगना
अगर आपके फोन में कोई प्राइवेट वीडियो सेव है और वह चोरी हो जाता है या किसी और के पास चला जाता है, तो उसका गलत इस्तेमाल हो सकता है.
2. फोन हैकिंग और ऐप्स
आज कई ऐप्स और तकनीकें फोन को हैक कर सकती हैं. ऐसे में आपकी गैलरी और वीडियो एक्सेस हो सकते हैं.
3. धोखेबाज पार्टनर
कभी-कभी पार्टनर की गैरजिम्मेदारी या धोखाधड़ी की वजह से भी वीडियो लीक हो जाते हैं.
4. अन्य तकनीकी कारण
क्लाउड बैकअप, सोशल मीडिया की गलत सेटिंग्स और फाइल शेयरिंग की लापरवाही भी वीडियो लीक का कारण बन सकती है.
ऐसे कर सकते हैं बचाव के उपाय
1. फोन सुरक्षित रखें
फोन को हमेशा अपने पास रखें और कमरे में रखते समय कैमरा को कवर करें. कैमरा कवर करने के लिए बाजार में कई उपकरण उपलब्ध हैं.
2. मजबूत पासवर्ड
फोन और ऐप्स में स्ट्रांग पासवर्ड सेट करें. यह चोरी या हैकिंग की स्थिति में भी सुरक्षा प्रदान करता है.
3. फोन सेटिंग्स
फोन और ऐप्स में सुरक्षा सेटिंग्स ठीक तरह से करें ताकि कोई हैकिंग न कर सके.
4. ऐप्स एक्सेस में सावधानी
ऐसे ऐप्स जो कैमरा या गैलरी का एक्सेस मांगते हैं, उनकी अनुमति सावधानी से दें.
5. निजी वीडियो फोन में न रखें
कोशिश करें कि प्राइवेट वीडियो को फोन या क्लाउड पर स्टोर न करें.
6. डेटा पूरी तरह से डिलीट करें
वीडियो डिलीट करने के बाद भी डेटा फोन या क्लाउड में रह सकता है. इसे गैलरी और Google Photos/Drive से पूरी तरह से रिमूव करें.