आपके डिवाइस की प्रायोरिटी होंगे अब नोटिफिकेशन, iOS का आ रहा अपडेट; मिलेंगे कई फीचर्स
एप्पल जल्द ही अपने यूजर्स को नया अपडेट देने वाला है. इस अपडेट के तहत कंपनी कई फीचर्स देने वाली है. AI में लैंग्वेज सपोर्ट मिलने वाला है. इतना ही नहीं ऑन स्क्रीन अवेयरनेस फीचर, नॉटिफिकेशन प्रॉयोरिटी जैसे फीचर्स इसमें मिलने वाले हैं. फिलहाल लॉन्चिंग पर ऑफिशियली जानकारी नहीं मिली. लेकिन कंपनी इसे इस अप्रैल तक रोलआउट कर सकती है.;
प्रीमियम स्मार्ट डिवाइस कंपनी APPLE जल्द ही अपने कस्टमर्स के लिए खुशखबरी लाने वाला है. जी हां अगर आप आईफोन यूजर हैं, तो यह जानकारी आपके ही काम आने वाली है. दरअसल कंपनी जल्द ही iOS 18.4 अपडेट पेश करने वाली है. यह अपडेट यूजर्स के लिए काफी खास होने वाला है. जानकारी के अनुसार इस बार कंपनी AI फीचर्स में इंग्लिश (इंडियन) वर्जन का सपोर्ट देने वाली है. ये इस ओर इशारा करता है कि यह सपोर्ट भारतीय कस्टमर्स के लिए भी काफी रिस्पॉन्सिव होगा.
वहीं लॉन्चिंग डेट का खुलासा कंपनी ने ऑफिशियली नहीं किया है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस अप्रैल इसे लॉन्च किया जा सकता है. इसी अपडेट के साथ कई लैंग्वेज सपोर्ट का एक्सेस एआई में दिया जाने वाला है. जानकारी के अनुसार APPLE AI को चीनी, इंग्लिश (इंडिया), इंग्लिश (सिंगापुर), फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, जापानी, कोरियाई, पुर्तगाली, स्पेनिश और वियतनामी जैसे लैंग्वेज का सपोर्ट दिया जाने वाला है.
क्या इंडियन्स डिवाइस में नहीं था AI फीचर एक्सेस
क्योंकी कंपनी लैंग्वेज सपोर्ट देने वाली है तो सवाल सामने आता है कि क्या इससे पहले तक कंपनी ने AI फीचर तो इंडिया में दिया लेकिन उसमें लैंग्वेज सपोर्ट नहीं दिया था? अगर आप ऐसा सोच रहे हैं, तो आप गलत है. आप अभी भी फीचर्स का एक्सेस कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपको सेटिंग्स में जाकर US English को सिलेक्ट करना होगा. लेकिन अप्रैल में मिलने वाले अपडेट में ऐसा नहीं होगा. आपको लैंग्वेज चेंज करने की बार-बार आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
क्या होंगे अपडेट्स?
इस अपडेट में कई खास फीचर्स मिलने वाले हैं. इनमें ऑन स्क्रीन अवेयरनेस, सिरी को पर्सनलाइज एक्सपीरिएंस, प्रायोरिटी नोटिफिकेशन, इमेज प्लेग्राउंड इनहान्समेंट, लैंग्वेज सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं. अब यह फीचर्स कैसे आपके डिवाइस में काम करेंगे आइए जानते हैं. सबसे ज्यादा और जिस फीचर का इंतजार किया जा रहा है वो है ऑन स्क्रीन अवेयरनेस.
आपको बता दें कि इसी फीचर की मदद से सिरी स्क्रीन पर चल रही चीजों को समझेगा और उसे समझकर उस अकॉर्डिंग काम करेगा. उदहारण अगर कोई दोस्त लोकेशन या फिर कुछ जरूरी चीज आपको भेजता है जिसे आप सेव करना चाहते हैं, तो आप एक सिंपल कमांड दे सकते हैं कि सिरी इसे आप नोट्स में सेव कर दीजिए या फिर कॉन्टैक्ट के साथ उस इंफोर्मेशन को जोड़ दीजिए. इस तरह के कमांड को सिंप्लीफाई तरीके से सीरी समझ पाएगी और उसपर काम भी कर पाएगी. इसी तरह एपल इंटेलिजेंस जरूरी नोटिफिकेशन को प्रायोरिटी देगा और उन्हें नोटिफिकेशन बार में टॉप पर दिखाएगा.