कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं कि... अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या कह गए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर?

फिल्म पुष्पा के प्रीमियर के दौरान थिएटर में भगदड़ मची इस दौरान एक महिला की मौत हुई. इस पर काफी विवाद जारी है. वहीं अभिनेता अल्लू अर्जुन पर इस मामले को लेकर निशाना साधा जा रहा है. इस बीच बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में उतरे और इशारों ही इशारों में विपक्ष पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें नीचे गिराने की कोशिश कर रहे हैं.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 26 Dec 2024 8:14 AM IST

फिल्म पुष्पा 2ः द रूल के प्रीमियर के दौरान थिएटर में काफी भगदड़ मची थी. इस भगदड़ में 35 साल की महिला की मौत हो गई और उनका 8 साल का बेटा घायल हुआ था. इस पर कई पार्टियों ने विरोध किया. बता दें कि हैदराबाद पुलिस ने महिला के परिवार द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर अभिनेता अल्लु अर्जुन के खिलाफ कार्रवाई की थी.

वहीं अब इस मामले पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर अल्लु अर्जुन के समर्थन में उतर आए. उन्होंने कहा कि कुछ लोग तेलुगु अभिनेता की छवि को खराब करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

राजनीति नहीं की जानी चाहिए

इस भगदड़ मामले का शोर सियासी गलियारों में भी काफी तेज है. जिसे लेकर कई राजनीतिक दल निशाना साध रहे हैं. इस बीच भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया दी, और उन्होंने तेलुगु सिनेमा और अभिनेताओं के योगदान की सरहाना की है. उन्होंने कहा कि अगर आप फिल्म इंडस्ट्री में तेलुगु अभिनेताओं के योगदान को अगर देखें तो आप पाएंगे कि फिल्मों और भारतीय सिनेमा को ग्लोबल मैप पर पहुंचाया है. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो उन्हें नीचे गिराने की कोशिश में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले पर कोई भी विवाद पैदा करने के बजाए बातचीत करनी चाहिए. उस समय सुरक्षा का ध्यान रखा जाना चाहिए था. इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए.

जानबूझकर की जा रही राजनीति

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं के बयान पर पलटवार किया उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके MLA का जब बयान आता है तो वो बयान अपने आप में ही कांग्रेस की सोच पर सवाल खड़े करता है. इनके MLA धमकी देते है, जो खुद में ही एक सवाल खड़ा करता है कि इन सबका क्या कारण है? क्या जानबूझकर इस मामले पर राजनीति की जा रही है? दरअसल कांग्रेस विधायक भूपति रेड्डी ने अभिनेता अल्लु अर्जुन को इसी मामले को लेकर कड़ी चेतावनी दी और कहा कि अगर उन्होंने CM के खिलाफ में कोई टिप्पणी की तो राज्य में आपकी फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी जाएगी.

CM रेड्डी ने दिया बयान

वहीं रविवार को अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर के बाहर जमकर हंगामा हुआ था. इसपर CM रेवंत रेड्डी की प्रतिक्रिया सामने आई उन्होंने कहा कि मैं फिल्मी हस्तियों के घरों पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं और राज्य के डीजीपी को कानून व्यवस्था के मामले में सख्ती से कार्रवाई करने का आदेश देता हूं, उन्होंने कहा कि इस मामले पर किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगाा.

Similar News