आधी रात घर आई लाश, कहा - डेढ़ करोड़ दो नहीं तो अगली बार कोई और होगा 'पार्सल'

सोचिए अगर आपके पार्सल में सामान के बजाय लाश मिले? इतना ही नहीं, एक लैटर के साथ करोड़ों रूपये की मांग भी करे. ये सब सुन आपके होश उड़ जाएंगे? कुछ ऐसा ही हुआ है आंध्र प्रदेश की रहने वाली की एक महिला के साथ.;

( Image Source:  Meta AI )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 7 Dec 2025 4:37 PM IST

आंध्र प्रदेश से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां पश्चिमी गोदावरी जिले में एक महिला को पार्सल मिला, जिसे देख वह हैरान रह गई. यह कोई आम पार्सल नहीं था बल्कि इसमें एक व्यक्ति का शव था. यह भयावह घटना पश्चिमी गोदावरी जिले के उंडी मंडल के येंदागंडी गांव की है.

मामला  घर बनाने से जुड़ा है, जिसमें नागा तुलसी नाम की एक महिला ने घर बनाने के लिए पैसों के चलते क्षत्रिय सेवा समिति में अप्लाई किया था. इसके बाद सामान के बदले जब महिला को लाश मिली, तो उसके होश उड़ गए.

भेजे गए थे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस 

इस समिति ने महिला को घर बनाने के लिए टाइलें भेजी थीं. इसके बाद महिला ने दोबारा इस समिति से मदद मांगी. जहां समिति ने कथित तौर पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस देने का वादा किया था. इसके बाद महिला को व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला था कि उसे लाइट, पंखे और स्विच जैसी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी.

पार्सल में मिली लाश

19 दिसंबर की रात एक व्यक्ति ने महिला को उसके दरवाजे पर एक बॉक्स दिया और उसे यह बताकर चला गया कि उसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हैं. जब बाद में महिला ने पार्सल खोला, तो वह एक व्यक्ति का शव देखकर चौंक गई. उसके परिवार के सदस्य भी घबरा गए. 

मांगी 1 करोड़ की फिरौती 

पार्सल में लाश के साथ 1.30 करोड़ रुपये भी मांगे. इतना ही नहीं, मांग पूरी न करने पर परिवार को बुरा अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गई. 

पुलिस ने शुरू की जांच

इस बात की खबर पुलिस को दी गई, जहां पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया. अब इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिला पुलिस अधीक्षक अदनान नईम असमी ने भी गांव का दौरा किया और मामले की छानबीन शुरू की.

4-5 दिन पहले हुई शख्स की मौत

अब इस मामले में पुलिस पार्सल पहुंचाने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है. इसके आगे पुलिस ने पूछताछ के लिए क्षत्रिय सेवा समिति के लोगों को भी बुलाया है. पुलिस के अनुसार, पार्सल में मिली लाश 45 साल के पुरुष की है. वहीं, पुलिस का मानना ​​है कि व्यक्ति की मौत 4-5 दिन पहले हुई होगी. 

Similar News