बेटे की जिद के आगे हारे माता-पिता, ट्रांसजेंडर से हुआ प्यार तो खा लिया जहर; हुई मौत
आंध्र प्रदेश में एक माता-पिता ने आत्महत्या कर ली है. जानकारी के अनुसार उनके बेटे को ट्रांसजेंडर से प्यार हुआ. माता-पिता ने कई बार इस रिश्ते को खत्म करने को कहा. लेकिन बेटे ने उनकी नहीं सुनी, समाज की बदनामी के डर से उन्होंने आत्महत्या का फैसला लिया.;
आंध्र प्रदेश के नंदयाल में एक कपल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. दरअसल उनके बेटे सुनील को ट्रांसजेंडर से प्यार हुआ. हालांकि उन्होंने अपने बेटे को इस रिश्ते को खत्म करने की कई बार समझाया. माता-पिता के लाख समझाने के बाद भी बेटा नहीं समझा तो दोनों ने अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला लिया और जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान आंध्र प्रदेश के नंदयाल में एसबीआई कॉलोनी में रहने वालों सुब्बा रायडू और सरस्वती के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें :झारखंड: दोस्त को उतारा मौत के घाट, मंदिर के पास खेत में मिला शव; क्षेत्र में मचा हड़कंप
बीटेक पूरी कर चलाने लगा ऑटो
जानकारी के अनुसार सुनील ने अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद ऑटो चलाने का काम शुरू किया. इस दौरान उसे स्मिता नाम की ट्रांसजेंडर से प्यार हुआ. वहीं जब दोनों के रिश्ते के बारे में सुनील के माता-पिता को पता चला तो उन्होंने इस रिश्ते को उसे खत्म करने की कई बार कहा, समझाया. उन्होंने सुनील को अपनी पसंद की लड़की से शादी करने की कोशिश की. लेकिन सुनील ने उनकी एक नहीं सुनी.
स्मिता से शादी और उसके साथ रहने का किया फैसला
वहीं सुनील ने ये कई बारी अपने माता पिता को मनाने की कोशिश की और अपना पक्ष रखा कि वह केवल स्मिता से प्यार करता और उसी से शादी करेगा. लेकिन उसके माता-पिता को ये स्वीकार नहीं था, वे सुनील को पुलिस स्टेशन भी ले गए. लेकिन एक बार फिर सुनील ने अपने इरादे साफ कर दिए कि वह स्मिता के साथ ही रहेगा. कई मीडिया रिपोर्ट्स के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार स्मिता के जानने वाले ट्रांसजेंडर के कुछ लोगों ने सुनील के माता-पिता से मुलाकात की और उन्हें परेशान करने की भी कोशिश की.
अपमान के कारण की आत्महत्या
बेटे द्वारा इनकार से हैरान और अपमान न सहन कर पाने के कारण सुनील के माता-पिता सुब्बा रायडू और सरस्वती ने 23 दिसंबर को जहर खा लिया. हालांकि सूचना मिलने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बुधवार को उन्हें मृत घोषित कर दिया.