मौत से थमी तेज रफ्तार, पेड़ से टकराई कार, 3 डॉक्टरों की ले ली जान, 1 की हालत गंभीर

आंध्र प्रदेश में सड़क हादसे के दौरान तीन डॉक्टरों की मौत हो गई. इस दौरान उनके साथ कार में उनका वकील दोस्त भी सवार था. जिसकी हालत इस समय नाजुक बताई जा रही है. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद शव को इलाज के लिए ले जाया गया. वहीं इलाज के दौरान पुलिस ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

आंध्र प्रदेश के बेल्लारी में रविवार को एक सड़क हादसे के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान बेल्लारी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (BIMS) अस्पताल के दो डॉक्टर और एक वकील के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार उनके साथ एक अन्य व्यक्ति था जिसकी स्थिती इस हादसे में काफी नाजुक है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस कार में सभी सवार थे वो कार आंध्र प्रदेश के बॉडर के पास ही विडापनकल के पास सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई. जिसके कारण तीन लोगों की मौत हुई.

तेज स्पीड ले गई जान

वहीं डॉक्टर हांगकांग से अपनी छुट्टियां मनाकर वापिस लौट रहे थे. जिस समय ये हादसा हुआ उस समय कार की स्पीड काफी तेज थी. जिसके कारण पुलिस का कहना है कि कार ने अपना बैलेंस खोया और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. वहीं कार में सवार दो डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई. लेकिन उनके साथ सफर करने वाले दोस्त की हालत फिलहाल नाजुक बताई गई है.

इलाज के लिए कराया गया भर्ती

हादसे के दौरान स्थानिय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घटना का शिकार हुए लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान डॉ. योगेश, डॉ गोविंदराय और डॉ. अम्रेश कर्नाटका बेल्लारी के रहने वालों के रूप में की गई है. वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने तीन डॉक्टरों की अचानक हुई मौत पर दुख जताया.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दी प्रतिक्रिया

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र ने कहा कि हमें अपने सहयोगियों को खोने का गहरा दुख है. उन्होंने इस दौरान सभी वाहन चालकों से गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतने की भी अपील की है. पुलिस ने इस मामले में तेज गाड़ी चलाने और लापरवाही बरतने पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की जांच भी शुरू कर दी है.

Similar News