Begin typing your search...

इकोनॉमी के लिए गुड न्यूज! GST कलेक्शन 8.5% बढ़कर 1.80 लाख करोड़ के पार, कैसे होगा फायदा?

GST Collection: जीएसटी कलेक्शन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. नवंबर में जीएसटी कलेक्शन 8.5% बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये हो गया है. नवंबर महीने में रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन हुआ है.

इकोनॉमी के लिए गुड न्यूज! GST कलेक्शन 8.5% बढ़कर 1.80 लाख करोड़ के पार, कैसे होगा फायदा?
X
GST Collection
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 1 Dec 2024 8:46 PM

GST Collection: घरेलू लेनदेन से अधिक राजस्व के कारण नवंबर में सकल जीएसटी संग्रह 8.5 प्रतिशत बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया. बढ़ते जीएसटी कलेक्शन का मतलब साफ है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती और आर्थिक गतिविधियों में तेजी से बढ़ रही है.

रविवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, केंद्रीय जीएसटी संग्रह 34,141 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 43,047 करोड़ रुपये, एकीकृत आईजीएसटी 91,828 करोड़ रुपये और उपकर 13,253 करोड़ रुपये रहा.

नवंबर 2024 में जीएसटी रिवेन्यू ग्रोथ

नवंबर में कुल सकल जीएसटी राजस्व 8.5 प्रतिशत बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1.68 लाख करोड़ रुपये था.

अक्टूबर 2024: जीएसटी का मजबूत प्रदर्शन

अक्टूबर में 1.87 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ जो 9 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के साथ दूसरा सबसे अच्छा जीएसटी संग्रह था. अब तक का सबसे अधिक संग्रह अप्रैल 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक था.

Domestic vs. Import-आधारित जीएसटी कलेक्शन

समीक्षाधीन महीने के दौरान घरेलू लेनदेन से जीएसटी राजस्व 9.4 प्रतिशत बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयात पर कर से राजस्व लगभग 6 प्रतिशत बढ़कर 42,591 करोड़ रुपये हो गया.

रिफंड और शुद्ध जीएसटी कलेक्शन

माह के दौरान 19,259 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 8.9 प्रतिशत कम है.रिफंड समायोजित करने के बाद शुद्ध जीएसटी संग्रह 11 प्रतिशत बढ़कर 1.63 लाख करोड़ रुपये हो गया.

जीएसटी कलेक्शन में तेजी से फायदे-

  1. राजस्व में वृद्धि: जीएसटी कलेक्शन बढ़ने से सरकारी खजाने में वृद्धि होती है और विकास योजनाओं के लिए पर्याप्त फंड उपलब्ध होते हैं.
  2. कर अनुपालन में सुधार: जीएसटी कलेक्शन के बढ़ने का एक इशारा ये भी है कि कर अनुपालन में सुधार हुआ है. इससे टैक्स चोरी में कमी आई है और टैक्स भुगतान प्रक्रिया अधिक सटीक हुई है.
  3. व्यापार में लाभ: टैक्स के बढ़ते कलेक्शन से पता चलता है कि भारत में व्यापारियों को खासा लाभ हो रहा है. तभी वो टैक्स पे कर पा रहे हैं.
  4. इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार: जीएसटी कलेक्शन में तेजी अतिरिक्त राजस्व का उपयोग सरकार विभिन्न विकास योजनाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में कर सकती है, जैसे सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य सामाजिक योजनाएं.
  5. पारदर्शिता और भ्रष्टाचार में कमी: जीएसटी कलेक्शन में तेजी का मतलब है कि कर रिटर्न और भुगतान प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल होती है, जिससे करदाताओं के बीच पारदर्शिता बनी रहती है और भ्रष्टाचार के मामलों में कमी आने की ओर इशारा है.
अगला लेख