गजब हो गया! कर्मचारी ने क्लाइंट को बोला 'Love You', रिप्लाई सुनकर सबके उड़े होश

Viral News: एक कर्मचारी ने Reddit पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और उस क्लाइंट की मेल का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया. उसने लिखा कि कल एक जरूरी क्लाइंट से कॉल के आखिर में गलती से 'लव यू' बोल दिया. क्लाइंट ने ई-मेल में लिखा कि बस इतना कहना चाहता था कि जब आपने गलती से हमारी कॉल को 'लव यू' कहकर समाप्त किया तो मेरा आप पर हंसने का कोई इरादा नहीं था.;

( Image Source:  canava )

Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन यूजर्स अपने ऑफिस से जुड़े अजीबोगरीब एक्सपीरियंस शेयर करते रहते हैं. कभी बॉस की डांट तो कभी एचआर की पॉलिसी पर पोस्ट के जरिए चर्चा की जाती है. कुछ लोग ऑफिस में चल रहे अफेयर के बारे में भी खुलेआम बात करते हैं. इन दिनों एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक कर्मचारी ने गलती से अपने क्लाइंट को 'Love You' बोल दिया था. इसके बदले में जो उसे रिप्लाई मिला वो काफी मजेदार था.

रेडिट यूजर ने इसको लेकर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उसने क्लाइंट से मिले रिप्लाई के बारे में बताया है. वह कॉल पर बात कर रहा था आखिर में कॉल काटते समय उसने गलती से उन्हें लव यू कह दिया. क्लाइंट ने ई-मेल के जरिए यूजर को रिप्लाई दिया, जो कि लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

क्या है मामला?

कर्मचारी ने Reddit पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और उस क्लाइंट की मेल का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया. उसने लिखा कि कल एक जरूरी क्लाइंट से कॉल के आखिर में गलती से 'लव यू' बोल दिया. जैसे ही मैंने कॉल काटी, मुझे उसकी हंसी सुनाई दी और मैं शर्म से पानी-पानी हो गया. लेकिन आज जब मैंने उसकी मेल देखी, तो हैरान रह गया. इस मेल में क्लाइंट ने भी बेहद प्यारे और हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया, जिससे ये छोटी-सी गलती एक प्यारे लम्हे में बदल गई.

 

क्लाइंट ने लव यू का ऐसे दिया रिप्लाई

क्लाइंट ने ई-मेल में लिखा कि बस इतना कहना चाहता था कि जब आपने गलती से हमारी कॉल को 'लव यू' कहकर समाप्त किया तो मेरा आप पर हंसने का कोई इरादा नहीं था. मुझे यह मजेदार लगा क्योंकि मैंने पहले भी ऐसा किया है, और मुझे पता है कि ऐसा होता है. मुझे खुशी है कि आपके जीवन में इतना प्यार है कि यह रिएक्शन अपने-आप आ ही जाता है. अगर कुछ है, तो आपको उस पर गर्व होना चाहिए.

यूजर्स का रिएक्शन

इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट किया है. एक ने लिखा, अगर आप घर से काम कर रहे हैं और आपकी पत्नी और बच्चे इधर-उधर घूम रहे हैं तो ऐसा ज्यादा होता है. 99 प्रतिशत लोगों को यह मजेदार/प्यारा लगता है या वे कहते हैं कि उन्होंने भी ऐसा किया है. दूसरे ने कहा, सच में आप अपने जीवन में इमोशनली काफी जुड़े हैं. इसलिए ऐसा आपके मुंह से निकल गया जो कि अच्छा बात है. जीवन में प्यार बना रहना चाहिए.

Similar News