Begin typing your search...

यह वीडियो सोशल मीडिया पर 'नंगा नाच' करने वालों पर तमाचा! ये तूने क्या किया गाने पर नेत्रहीन युवक ने मचाया तहलका

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो, जिसमें एक नेत्रहीन युवक चलती ट्रेन में बिना किसी साज-बाज के दिल से गाता है 'ये तुने क्या किया', लोगों के दिलों को छू गया. अश्लील और दिखावटी कंटेंट के इस दौर में यह वीडियो एक सादगी भरी मिसाल बनकर सामने आया है. युवक की भावनाओं से भरी आवाज़ और बाकी यात्रियों का सहज तालमेल, लोगों को एक पल के लिए ठहरकर सोचने पर मजबूर कर देता है कि असली टैलेंट दिखावे का मोहताज नहीं होता.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर नंगा नाच करने वालों पर तमाचा! ये तूने क्या किया गाने पर नेत्रहीन युवक ने मचाया तहलका
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 29 April 2025 5:20 PM IST

आज के समय में जब सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स पाने की होड़ में लोग अश्लीलता, भड़काऊ डांस, बेहूदे और फूहड कंटेंट का सहारा ले रहे हैं, ऐसे में एक साधारण लेकिन दिल को छू लेने वाला वीडियो इस सोच को पूरी तरह चुनौती देता है. यह वीडियो उन सभी के लिए करारा जवाब है, जो मानते हैं कि केवल उत्तेजक कंटेंट ही वायरल हो सकता है.

वीडियो में एक नेत्रहीन युवक चलती ट्रेन में बैठा है, न कोई साज, न माइक, न कोई मंच. बस दिल से निकली सच्ची आवाज़ और आत्मा से जुड़ी गायकी. वह गा रहा है 'ये तुने क्या किया' और जैसे ही सुर उठते हैं, पूरा कोच एक संगीतमय माहौल में बदल जाता है. साथी यात्री तालियों और बोतलों की थाप से संगत करने लगते हैं, और पल भर के लिए ट्रेन एक म्यूज़िक कॉन्सर्ट में तब्दील हो जाती है.

क्या बोले यूजर्स?

इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और सोशल मीडिया पर तारीफों का सैलाब आ गया है. लोग कह रहे हैं. 'यह है असली टैलेंट, असली भारत. यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि सोशल मीडिया सिर्फ अश्लीलता का मंच नहीं है-.यह उन आवाज़ों के लिए भी है, जो दिल से निकलती हैं और सीधे दिलों तक पहुंचती हैं.

क्या वीडियो में सब नेत्रहीन है...

इस वीडियो को हरीश खेडकर नामक यूज़र ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो वडोदरा (गुजरात) की ओर ट्रेन से सफर कर रहे थे. अब तक यह वीडियो 75 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. खास बात यह थी कि बाकी यात्री भी इस मधुर माहौल में शामिल हो गए – कोई पानी की बोतल को तबले की तरह बजा रहा था तो कोई मुस्कुरा कर सुर में सुर मिला रहा था. माहौल एकदम संगीत सभा जैसा बन गया – सादगी भरा, आत्मीय और अविस्मरणीय.

यूजर्स बोले एक लाइक के अलावा कुछ...

ट्रेन की खड़खड़ाहट भी उस पल में संगीत का हिस्सा बन गई थी. आवाज़ की सच्चाई और आत्मा को छूने वाली फीलिंग ने हर किसी को बांध लिया. सोशल मीडिया पर इस गायक की जमकर तारीफ हो रही है. एक यूज़र ने लिखा, 'आपकी कला को सलाम है सर', एक अन्य ने कहा, 'माफ कीजिए, मैं सिर्फ एक लाइक दे सकता हूँ, लेकिन दिल से सलाम करता हूं' यह गाना, 'ये तुने क्या किया', फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा का सुपरहिट ट्रैक है. लेकिन इस युवक ने इसे जिस अंदाज़ में पेश किया, वह हर प्रोफेशनल सिंगर को टक्कर देने वाला था.

Viral Video
अगला लेख