BMC चुनावों की मतगणना के बीच राहुल गांधी का पहला रिएक्‍शन, कहा - ‘वोट चोरी राष्ट्रविरोधी’

महाराष्ट्र के BMC चुनाव 2026 की मतगणना के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा और कहा कि “वोट चोरी एक राष्ट्रविरोधी काम है.” प्रारंभिक रुझानों में BJP–शिवसेना महायुक्ति लगभग 52 सीटों में बढ़त बनाए हुए है, ठाकरे गुट और MNS पिछड़े हैं, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 4 सीटों की बढ़त मिली है. मतदान में 52.94% का टर्नआउट दर्ज हुआ और मुंबई को चार साल बाद नया मेयर मिलेगा.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On : 16 Jan 2026 11:41 AM IST

महाराष्ट्र के नगर निगम चुनाव 2026 की मतगणना के बीच कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने पहले बयान में चुनाव आयोग पर सीधे निशाना साधा. उन्होंने कहा कि “चुनाव आयोग द्वारा नागरिकों को भ्रमित करना लोकतंत्र में विश्वास को कमज़ोर कर रहा है. वोट चोरी एक राष्ट्रविरोधी कार्य है.”

उनके इस बयान ने ऐसे समय में राजनीतिक बहस तेज कर दी है जब बीजेपी-शिवसेना नेतृत्व वाली महायुक्ति कई प्रमुख नगर निगमों में बढ़त बनाए हुए है. राहुल गांधी ने यह टिप्पणी X (पूर्व ट्विटर) पर की, जिसमें उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की नींव पर संकट मंडरा रहा है और नागरिकों का भरोसा लगातार घट रहा है.

 

BMC मतगणना का हाल

प्रारंभिक मतगणना के आंकड़ों के अनुसार:

  • BJP: 35 सीटों पर बढ़त
  • Shiv Sena (Mahayuti): 17 सीटों पर बढ़त
  • Shiv Sena (UBT): 22 सीटों पर बढ़त
  • MNS (राज ठाकरे): 8 सीटों पर बढ़त
  • Congress: 4 सीटों पर बढ़त

मतदाता और वोटिंग का आंकड़ा

  • कुल मतदाता: 1,03,44,315
  • मतदान: 54,76,043 (52.94% टर्नआउट)
  • पुरुष मतदाता: 29,23,433
  • महिला मतदाता: 25,52,359
  • ट्रांसजेंडर मतदाता: 251

मुंबई के 277 वार्डों में मतदान हुआ, और यह चुनाव लगभग आठ साल बाद संपन्न हुआ. पिछले BMC चुनाव 2017 में हुए थे, जबकि पिछले मेयर किशोरी पेडनेकर का कार्यकाल मार्च 2022 में समाप्त हुआ था.

एग्जिट पोल्स के अनुसार, बीजेपी-शिवसेना गठबंधन विजयी होने की संभावना जताई गई है. ठाकरे भाइयों का गुट दूसरा स्थान पर है, जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगियों का प्रदर्शन कमजोर माना जा रहा है. मतगणना के इस दौर में शहर की राजनीति में सस्पेंस और पारा दोनों बढ़ा हुआ है, और नतीजों के साथ ही मुंबई को चार साल बाद नया मेयर मिलेगा.

Similar News