गजब का फर्जीवाड़ा! झोलाछाप डॉक्टरों ने खोला अस्पताल, पुलिस ने एक ही दिन में कर दिया इलाज

गुजरात के सूरत में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें फर्जी डॉक्टरों द्वारा चलाए जा रहे एक अस्पताल का उद्घाटन हुआ था. इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस अस्पताल का उद्घाटन राज्य के शीर्ष प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से बातचीत किए बिना किया गया था;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On :

इस देश में झोलाझाप डॉक्टरों की कमी नहीं है. इस बीच गुजरात के सूरत में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें फर्जी डॉक्टरों द्वारा चलाए जा रहे एक अस्पताल का उद्घाटन हुआ था. इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस अस्पताल का उद्घाटन राज्य के शीर्ष प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से बातचीत किए बिना किया गया था, और उद्घाटन समारोह में अतिथि के रूप में फर्जी डॉक्टर भी शामिल थे.

इस मामले में सूरत के DCP विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि सूरत के पांडेसरा इलाके में जनसेवा मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन था. इसके आमंत्रण पत्रिका में डॉक्टर का जो नाम लिखा गया था. इसमें एक डॉक्टर का नाम बबलू रामआसरे शुक्ला जो खुद को BEMS का डॉक्टर बता रहा है.

फर्जी डॉक्टरों ने खोले अस्पताल

बबलू पर सूरत में मेडिकल प्रैक्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था और यह फर्जी डॉक्टर है. दूसरा डॉक्टर राजाराम केशव प्रकाश दुबे है, जो खुद को BEMS डॉक्टर बताता है, इसके खिलाफ भी गुजरात मेडिकल एक्ट के तहत सूरत के पांडेसरा थाने में मामला दर्ज हुआ था. यह भी फर्जी डॉक्टर है और इसकी डिग्री भी फर्जी है.

वहीं बात करें तीसरे डॉक्टर की तो गंगा प्रसाद मिश्रा है जो अपने BAMS बताता है. उसके खिलाफ अलग- अलग पुलिस थाने में शराब मामले पर FIR दर्ज है. उसके बाद बात करें चौथे डॉक्टर की तो सज्जन कुमार मीणा जो MD होने का दावा कर रहा है और पांचवा प्रत्यूष कुमार गोयल MS आर्थोपेडिक होने का दावा कर रहा है. अभी इनकी डिग्री की जांच चल रही है कि इनकी भी डिग्री असली है कि नहीं, जांच के पता चलेगा इसके बाद कार्रवाई की जाएगी. 

Similar News