दिल को दहला देगी अहमदाबाद प्लेन हादसे की स्टोरी, किसी की बेटी से मिलने की मुराद नहीं हुई पूरी तो कोई पति से नहीं मिल पाई
गुजरात के अहमदाबाद में हुए दर्दनाक प्लेन क्रैश ने मरे 265 लोगों के परिजनों को ऐसे गहरे जख्म दिए हैं, जिसकी भरपाई वे कभी नहीं कर पाएंगे. गुजरात के अर्जुन-भारती पटोलिया अपनी मृतक पत्नी की अंतिम इच्छा पूरा करने के लिए इंडिया वापस आए थे, लेकिन इस हादसे की वजह से उनकी दो बच्चियां हमेशा के लिए अनाथ हो गईं.;
Air India Plane Crash Update: दिल को दहला देगी अहमदाबाद प्लेन हादसे की स्टोरी, किसी की बेटी से मिलने की मुराद नहीं हुई पूरी तो कोई पति से नहीं मिल पाईअहमदाबाद के बाबैन के गांव रामसरन माजरा गांव की बेटी अंजू शर्मा लंदन जाने वाली एयर इंडिया की विमान में सवार थी. वह लंदन में रहने वाली अपनी बेटी निम्मी शर्मा से मिलने जा रही थीं, लेकिन हादसे में अंजू की भी मौत हो गई. जबकि लंदन के लिए उड़ान भरने से पहले अंजू शर्मा की निम्मी से बात हुई थी. निम्मी ने ही विमान दुर्घटना की सूचना फोन पर अपने मामा मिलन को दी. उसके बाद गांव रामसरन माजरा में रह रहे अंजू शर्मा के मायके वाले अहमदाबाद के लिए रवाना हुए.
पूर्व सीएम रुपाणी की अंतिम चाहत नहीं हुई पूरी
अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया के विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया. घटना के समय पूर्व सीएम अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे. वह बहुत दिनों से बेटी मिले भी नहीं थे. सोचा खाली समय में उससे मिल आता हूं, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. वह विमान हादसे में नहीं बचे.
उनके निधन की खबर मिलने के बाद से रूपाणी के घर पर मातम पसरा हुआ है. उनके रोते-बिलखते परिजनों की तस्वीरें भी सामने आई हैं. इससे पहले रूपाणी की एक और तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, जिसमें वह विमान में बैठे हुए नजर आ रहे थे.
बेटी से कुछ देर पहले हुई बातचीत, मुलाकात होने से...
अहमदाबाद के बाबैन के गांव रामसरन माजरा गांव की बेटी अंजू शर्मा लंदन जाने वाली एयर इंडिया की विमान में सवार थी. वह लंदन में रहने वाली अपनी बेटी निम्मी शर्मा से मिलने जा रही थीं, लेकिन हादसे में अंजू की भी मौत हो गई. जबकि लंदन के लिए उड़ान भरने से पहले अंजू शर्मा की निम्मी से बात हुई थी. निम्मी ने ही विमान दुर्घटना की सूचना फोन पर अपने मामा मिलन को दी. उसके बाद गांव रामसरन माजरा में रह रहे अंजू शर्मा के मायके वाले अहमदाबाद के लिए रवाना हुए.
पति से मिलने की मुराद नहीं हुई पूरी
राजस्थान के बालोतरा के अराबा गांव निवासी मदन सिंह राजपुरोहित की बेटी खुशबू कंवर भी उसी विमान से लंदन की यात्रा पर निकली थी, जो गुरुवार को हादसे का शिकार हुई. खुशबू शादी के बाद पहली बार पति से मिलने लंदन जा रही थी. खुशबू कंवर की शादी इसी वर्ष 18 जनवरी को लंदन में कार्यरत चिकित्सक विपुल सिंह राजपुरोहित से हुई थी. शादी के बाद खुशबु अपने ससुराल में रह रही थी और वीजा से संबंधित दस्तावेज पूरे होने पर पहली बार पति से मिलने लंदन जा रही थी.
पत्नी की इच्छा को पूरी की, पर लंदन नहीं लौट पाए
गुजरात अमरेली के वाडिया निवासी अर्जुनभाई मनुभाई पटोलिया की अहमदाबाद विमान हादसे में मौत हो गई. अर्जुन पटोलिया की धर्मपत्नी भारतीबेन का सात दिन पहले लंदन में निधन हुआ था. पत्नी की इच्छा थी कि उनकी अस्थि फूल कलश उनके अमरेली जिले के पैतृक गांव की तालाब और नदी में प्रवाहित किए जाएं. अर्जुन पत्नी के इच्छा के अनुरूप गुजरात आए थे. इसके बाद उन्होंने अमरेली स्थित गांव में अपने रिश्तेदारों के पास कुछ अंतिम संस्कार से जुड़ी विधियों को पूरा किया, लेकिन वापस लंदन नहीं लौट पाए.