कुछ गड़बड़ है क्या? Social Media में वायरल ऐड पर बहस, Plane Crash के बाद लोगों ने कहा- हादसे से पहले कैसे बना ये डिजाइन
अहमदाबाद में हुए Air India विमान हादसे के बाद सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन को लेकर बहस छिड़ गई है. दरअसल, हादसे से ठीक पहले Mid-Day अखबार में एक Father's Day इवेंट का ऐड छपा था, जिसमें एक Air India जैसा विमान इमारत में घुसा हुआ दिखाया गया था. हादसे के बाद जब असल में विमान एक हॉस्टल बिल्डिंग से टकराया, तो विज्ञापन और हादसे की तस्वीरों में चौंकाने वाली समानता देखी गई. इससे लोगों ने सवाल उठाए कि क्या ये महज इत्तेफाक है या कुछ और? सोशल मीडिया पर यूज़र्स क्या कुछ कह रहे हैं आइए जानते हैं...;
Kidzania Mid Day ad viral: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुआ भयानक विमान हादसा न सिर्फ भारत, बल्कि दुनियाभर में सनसनी का विषय बन गया है. लेकिन इस दुर्घटना से भी ज्यादा लोगों को हैरान कर रही है उस दिन सुबह एक अखबार में छपी एक चौंकाने वाली विज्ञापन तस्वीर, जो अब सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त तरीके से वायरल हो रही है.
दरअसल, लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 गुरुवार को टेकऑफ के सिर्फ 5 मिनट बाद ही क्रैश हो गई. विमान में 242 लोग सवार थे. जिनमें दो पायलट, 10 क्रू मेंबर और 230 यात्री शामिल थे. हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान तेज़ी से उड़ा और कुछ ही देर में मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की इमारत से जा टकराया. इस हादसे में हॉस्टल के भीतर कई मेडिकल छात्र भी मारे गए.
लेकिन इस दिल दहला देने वाली दुर्घटना से भी पहले, उसी दिन सुबह 'मिड-डे' नामक अंग्रेजी अखबार में एक चौंकाने वाला विज्ञापन छपा था, जिसमें एक ऐनिमेटेड एयर इंडिया विमान एक इमारत से बाहर निकलता दिखाया गया था. ठीक वैसे ही जैसे क्रैश में हुआ!
क्या था इस वायरल विज्ञापन में?
विज्ञापन था 'किडज़ानिया' नामक बच्चों के लिए डिज़ाइन किए गए एक्टिविटी पार्क का, जिसमें बच्चों को पायलट, डॉक्टर, शेफ जैसे प्रोफेशन का अनुभव दिया जाता है. इस विज्ञापन में एक एयर इंडिया ब्रांडेड प्लेन को एक इमारत की दीवार से निकलता दिखाया गया है. इत्तेफाक से, हादसे में विमान भी बिल्डिंग से टकराया और उसमें विस्फोट हो गया. अब लोग इसे एक 'मनहूस संयोग' मान रहे हैं या फिर इसे 'दुर्घटना की चेतावनी' के रूप में देख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल विज्ञापन को लेकर बहस तेज
सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन को लेकर बहस छिड़ गई है. जिसके बाद कई लोग इसे चर्चा किए जा रहे हैं. कुछ लोग इसे "सिंप्सन प्रेडिक्शन" जैसा उदाहरण बता रहे हैं, तो कुछ इसे दुखद संयोग बता रहे हैं. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हजारों लोग इस विज्ञापन की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. गौरतलब है कि एयर इंडिया ने हाल ही में दिल्ली-NCR स्थित किडज़ानिया में एक “एविएशन अकैडमी” लॉन्च की थी. इस साझेदारी के तहत बच्चों को एयरपोर्ट ऑपरेशंस और फ्लाइट सिम्युलेटर जैसी गतिविधियों का अनुभव कराया जाता है.
मिड- डे अखबार के विज्ञापन पर क्या बोले यूजर्स?
सोशल मीडिया पर Mid-Day अखबार में विज्ञापन को लेकर चर्चा तेज हो रही है जिसके बाद लोग एक के बाद एक एड शेयर कर रहे हैं तो वहीं यूजर्स भी अलग- अलग टिप्पणी कर रहे हैं Crypto Invest Now नाम के एक यूजर ने लिखा कि, Probably a coincidence, तो Rebellious 2.0 नाम के एक यूजर ने लिखा कि,Kuch gadbad hai kya तो वहीं एक यूजर्स ने लिखा कि कहां का कहां से तुलना कर रहे हो तो किसी ने लिखा कि हादसे से पहले कैसे बना ये डिजाइन.
कंपनियों की सफाई और दुख जताना
किडज़ानिया इंडिया ने इस भयावह हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता दिखाई है. उन्होंने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि "मिड-डे अखबार में छपा विज्ञापन पहले से तैयार किया गया था और उसका उद्देश्य किडज़ानिया में एविएशन अनुभव को प्रमोट करना था. किसी दुर्घटना से इसका कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी हम बेहद संवेदनशील हैं और उस विज्ञापन को वापस ले रहे हैं.