Aaj ki Taaza Khabar: तमिलनाडु में AIADMK-BJP का गठबंधन, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, पढ़ें 11 अप्रैल की दिनभर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
दिल्ली में अगले 2 घंटे में धूल भरी आंधी आने और बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली एनसीआर में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. इस बीच IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अगले 2 घंटे में धूल भरी आंधी आने और बारिश को लेकर चेतावनी दी है, जिसका असर भी दिखने लगा है. दिल्ली के कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला.
दिल्ली नगर निगम में 25 अप्रैल को महापौर और उप महापौर का चुनाव
दिल्ली नगर निगम ने शुक्रवार 25 अप्रैल 2025 को दोपहर 2 बजे सदन की बैठक बुलाई है, जिसमें महापौर और उप महापौर का चुनाव होगा. नामांकन की अंतिम तिथि 21 अप्रैल है.
झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी JMM में शामिल
झारखंड में करारी हार के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक बड़ा राजनीतिक झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने BJP से इस्तीफा दे दिया है. ताला मरांडी ने अब झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का दामन थाम लिया है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई. संताल परगना क्षेत्र में ताला मरांडी भाजपा के प्रभावशाली चेहरों में से एक माने जाते थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने आज सुबह ही भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दिया था. इसके कुछ ही घंटे बाद वे हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली JMM में शामिल हो गए.
BJP से डरकर AIADMK ने किया गठबंधन... DMK का बड़ा दावा-वह भाजपा के चरणों में गिर गए
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी-एआईएडीएमके गठबंधन पर डीएमके प्रवक्ता टीकेएस एलंगोवन ने कहा, 'इसकी सबसे अधिक उम्मीद थी' वे भाजपा से डरते हैं. जब भाजपा ने एडप्पादी के बेटे और उसके रिश्तेदारों पर दबाव डाला तो एडप्पादी ने सोचा कि उन्हें बचाना है. इसलिए वह उनके चरणों में गिर गए.'
उन्होंने आगे कहा, 'यह अपेक्षित था लेकिन उन्होंने सोचा कि वह बहुत मजबूत हैं लेकिन हम जानते हैं कि आखिरकार वह भाजपा के चरणों में गिरेंगे. यही हुआ है. वे सभी 2021 में एक साथ थे लेकिन हमने जीत हासिल की और सत्ता पर कब्जा कर लिया... विजय अलग से चुनाव लड़ने जा रहे हैं... अगर वह अलग से चुनाव लड़ते हैं, तो वह उनके वोटों का हिस्सा लेंगे क्योंकि डीएमके के वोट पूरी तरह से डीएमके के पास आएंगे, विपक्ष के वोट बंट जाएंगे. इससे हमें और फायदा होगा.'
तमिलनाडु में AIADMK और BJP एक साथ लड़ेगी चुनाव... केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एलान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अपने तमिलनाडु दौरे पर हैं, जहां उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर साफ कर दिया है कि AIADMK और भाजपा नेताओं ने फैसला किया है कि AIADMK, बीजेपी और सभी गठबंधन दल तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव एनडीए के रूप में एक साथ लड़ेंगे.
अमित शाह ने कहा, 'AIADMK की कोई शर्त और मांग नहीं है. AIADMK के आंतरिक मामलों में हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं होगा. यह गठबंधन NDA और AIADMK दोनों के लिए फायदेमंद होने वाला है.'
अमित शाह ने आगे कहा, 'सीटों का बंटवारा और सरकार बनने के बाद मंत्रालयों का बंटवारा, दोनों पर बाद में फैसला किया जाएगा. तमिलनाडु में डीएमके वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सनातन धर्म और तीन भाषा नीति जैसे मुद्दे उठा रही है.'
तमिलनाडु बीजेपी के नए अध्यक्ष होंगे नयनार नागेंद्रन, आगामी विधानसभा के पहले मिला कमान
नयनार नागेंद्रन को तमिलनाडु में बीजेपी का नया चीफ चुना गया है. इस पद पर उन्हें निर्विरोध जीत मिली है. अन्नामलाई ने नागेंद्रन के नाम का प्रस्ताव रखा और पार्टी के अन्य नेताओं ने इसका समर्थन किया. अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा कल (12 अप्रैल) दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय से की जाएगी.
जिंदा रहना है तो घरों में रखे हथियार... वक्फ बिल प्रदर्शन के बीच बंगाल में बीजेपी विधायक का विवादित बयान
पश्चिम बंगाल में वक्फ बिल को लेकर कई जगहों पर भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे है. इस बीच बंगाल में बीजेपी विधायक दिबाकर घरामी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने बंगाल के लोगों से अपील की है कि बंगाल की पुलिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. इसलिए अगर जिंदा रहना है तो लोग अपने घरों में हथियार रखें.
वहीं बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, 'मालदा, मुर्शिदाबाद, दिनाजपुर, नादिया, बीरभूम, हावड़ा जिलों को हिंदू आबादी से मुक्त करने की साजिश चल रही है... बांग्लादेश से लोग यहां आकर अराजकता फैला रहे हैं. हिंदू समुदाय पर बार-बार हमले हो रहे हैं. मोथाबारी, मालदा, मुर्शिदाबाद में रामनवमी से पहले लोगों को धमकाया जा रहा है... हमारी रैली उसके खिलाफ और सरकार को चेतावनी देने के लिए थी... हमने यहां हिंदू समुदाय को ताकत देने के लिए एक रैली निकाली... हम डीएम कार्यालय जाना चाहते थे, लेकिन डीएम पहले ही जा चुके थे... हमने अपनी बात रख दी है और अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं, तो विरोध जारी रहेगा.'
हमारे 2009 से 2012 तक के मेहनत का परिणाम... राणा के प्रत्यर्पण पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम का बड़ा बयान
26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, 'यह प्रक्रिया 2009 में शुरू हुई और फिर 2011 में इसमें तेजी आई, जब अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने राणा की पहचान की. मैं विदेश मंत्रालय, खुफिया एजेंसियों और एनआईए को एक लंबी और कठिन लड़ाई के बाद राणा को सफलतापूर्वक भारत वापस लाने के लिए बधाई देता हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'यूपीए में मेरे कार्यकाल के दौरान, मंत्री सलमान खुर्शीद और विदेश सचिव रंजन मथाई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मुझे यकीन है कि वर्तमान मोदी सरकार में भी कई विदेश सचिवों और मंत्रियों ने भूमिका निभाई है. मैं संयुक्त राज्य अमेरिका की तत्कालीन और वर्तमान सरकार को भी धन्यवाद देता हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं बीजेपी स्पोकपर्सन को गंभीरता से नहीं लेता. मैं विदेश मंत्रालय या गृह मंत्रालय से आधिकारिक बयान का इंतजार कर रहा हूं. मैं 'तथाकथित' प्रवक्ता पर टिप्पणी नहीं करना चाहता.'
'नहीं हुई TTD गौशाला में गायों की मौत', पूर्व चेयरमैन के आरोपों के बाद तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम का आया बयान
टीटीडी के पूर्व चेयरमैन भुमना करुणाकर रेड्डी ने आरोप लगाया कि TTD गौशाला में सिर्फ 3 महीनों में 100 से ज़्यादा गायों की मौत हो गई है. इसे लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि, इसे लेकर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम का बयान आया है. ट्रस्ट ने गायों की मौत से मना कर दिया है. ट्रस्ट ने इन आरोपों का झूठा बताया है.
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने जवाब देते हुए कहा, 'हाल ही में टीटीडी गौशाला में गायों की मौत के बारे में कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफ़वाहें पूरी तरह से झूठी हैं. मृत गायों की जो तस्वीरें प्रसारित की जा रही हैं, उनका टीटीडी गौशाला से कोई संबंध नहीं है. दुर्भावनापूर्ण इरादे से, कुछ लोग इन असंबंधित तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं और भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के प्रयास में झूठा दावा कर रहे हैं कि ये टीटीडी गौशाला की हैं. टीटीडी इस तरह के झूठे प्रचार की कड़ी निंदा करता है. टीटीडी भक्तों और जनता से अपील करता है कि वे ऐसी निराधार अफ़वाहों पर विश्वास न करें.'
टीटीडी के पूर्व चेयरमैन भुमना करुणाकर रेड्डी ने कहा, 'टीटीडी गौशाला में सिर्फ 3 महीनों में 100 से ज़्यादा गायों की मौत हो गई है। यह एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली त्रासदी है... इसे सीएम एन चंद्रबाबू नायडू और उप-सीएम पवन कल्याण के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने नज़रअंदाज़ किया है.'
MP अमृतपाल के साथी पपलप्रीत को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया, किया था थाने पर हमला
कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के एकमात्र सहयोगी पपलप्रीत पर लगाई गई एनएसए की अवधि समाप्त हो चुकी है. इसके बाद पंजाब पुलिस उसे डिबरूगढ़ से लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंची. पपलप्रीत डिबरूगढ़ जेल में बंद था. आज उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.