'नहीं हुई TTD गौशाला में गायों की मौत', पूर्व... ... Aaj ki Taaza Khabar: तमिलनाडु में AIADMK-BJP का गठबंधन, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, पढ़ें 11 अप्रैल की दिनभर की बड़ी खबरें
'नहीं हुई TTD गौशाला में गायों की मौत', पूर्व चेयरमैन के आरोपों के बाद तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम का आया बयान
टीटीडी के पूर्व चेयरमैन भुमना करुणाकर रेड्डी ने आरोप लगाया कि TTD गौशाला में सिर्फ 3 महीनों में 100 से ज़्यादा गायों की मौत हो गई है. इसे लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि, इसे लेकर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम का बयान आया है. ट्रस्ट ने गायों की मौत से मना कर दिया है. ट्रस्ट ने इन आरोपों का झूठा बताया है.
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने जवाब देते हुए कहा, 'हाल ही में टीटीडी गौशाला में गायों की मौत के बारे में कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफ़वाहें पूरी तरह से झूठी हैं. मृत गायों की जो तस्वीरें प्रसारित की जा रही हैं, उनका टीटीडी गौशाला से कोई संबंध नहीं है. दुर्भावनापूर्ण इरादे से, कुछ लोग इन असंबंधित तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं और भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के प्रयास में झूठा दावा कर रहे हैं कि ये टीटीडी गौशाला की हैं. टीटीडी इस तरह के झूठे प्रचार की कड़ी निंदा करता है. टीटीडी भक्तों और जनता से अपील करता है कि वे ऐसी निराधार अफ़वाहों पर विश्वास न करें.'
टीटीडी के पूर्व चेयरमैन भुमना करुणाकर रेड्डी ने कहा, 'टीटीडी गौशाला में सिर्फ 3 महीनों में 100 से ज़्यादा गायों की मौत हो गई है। यह एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली त्रासदी है... इसे सीएम एन चंद्रबाबू नायडू और उप-सीएम पवन कल्याण के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने नज़रअंदाज़ किया है.'