BJP से डरकर AIADMK ने किया गठबंधन... DMK का बड़ा... ... Aaj ki Taaza Khabar: तमिलनाडु में AIADMK-BJP का गठबंधन, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, पढ़ें 11 अप्रैल की दिनभर की बड़ी खबरें
BJP से डरकर AIADMK ने किया गठबंधन... DMK का बड़ा दावा-वह भाजपा के चरणों में गिर गए
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी-एआईएडीएमके गठबंधन पर डीएमके प्रवक्ता टीकेएस एलंगोवन ने कहा, 'इसकी सबसे अधिक उम्मीद थी' वे भाजपा से डरते हैं. जब भाजपा ने एडप्पादी के बेटे और उसके रिश्तेदारों पर दबाव डाला तो एडप्पादी ने सोचा कि उन्हें बचाना है. इसलिए वह उनके चरणों में गिर गए.'
उन्होंने आगे कहा, 'यह अपेक्षित था लेकिन उन्होंने सोचा कि वह बहुत मजबूत हैं लेकिन हम जानते हैं कि आखिरकार वह भाजपा के चरणों में गिरेंगे. यही हुआ है. वे सभी 2021 में एक साथ थे लेकिन हमने जीत हासिल की और सत्ता पर कब्जा कर लिया... विजय अलग से चुनाव लड़ने जा रहे हैं... अगर वह अलग से चुनाव लड़ते हैं, तो वह उनके वोटों का हिस्सा लेंगे क्योंकि डीएमके के वोट पूरी तरह से डीएमके के पास आएंगे, विपक्ष के वोट बंट जाएंगे. इससे हमें और फायदा होगा.'
Update: 2025-04-11 12:44 GMT