Aaj ki Taaza Khabar: दिल्ली की 'महिला समृद्धि योजना' पर को आतिशी ने बताया जुमला, पढ़ें 8 मार्च की दिनभर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 8 मार्च 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
हम लाडली बहनों के साथ हैं जिन्होंने सौतेले भाइयों को घर बिठा दिया : एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महिला दिवस के मौके पर राज्य की महिलाओं को धन्यवाद दिया और महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, "...जब हमने 'लाडली बहन योजना' की घोषणा की, तो राज्य की महिलाओं ने हमें भारी जीत का आशीर्वाद दिया, और इसलिए हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई... ऐसी कई योजनाएं हैं जो प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार चला रही हैं. 'हम लाडली बहनों के साथ हैं जिन्होंने सौतेले भाइयों को घर बिठा दिया'..."
यह पीएम मोदी की गारंटी नहीं बल्कि 'जुमला' था, दिल्ली की 'महिला समृद्धि योजना' पर आतिशी का वार
दिल्ली सरकार द्वारा महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी गई है जिसके लेकर एक बार फिर आम आदमी पार्टी हमलावर है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने इसे लेकर निशाना साधा है. आतिशी ने कहा, "पीएम मोदी ने अपनी एक रैली में वादा किया था कि 8 मार्च को महिलाओं के खाते में 2500 रुपये जमा किए जाएंगे. आज वह दिन था, और दिल्ली की महिलाएं इंतजार कर रही थीं. लेकिन, भाजपा के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने साबित कर दिया है कि यह पीएम मोदी की गारंटी नहीं बल्कि 'जुमला' था. पैसे देना तो दूर की बात है, महिलाओं को कोई योजना या पंजीकरण के लिए पोर्टल तक नहीं मिला... उन्हें 4 सदस्यीय समिति मिली..."
मध्यप्रदेश में धर्मांतरण कराने वालों को होगी फांसी की सजा, सीएम मोहन यादव का एलान
धर्मांतरण के लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में जबरन धर्मांतरण कराने के मामले में दोषी को फांसी की सजा दी जाएगी. उहोंने कहा, "हमारी सरकार धर्म परिवर्तन को बर्दाश्त नहीं करेगी. जो लोग धर्म परिवर्तन में शामिल हैं, उन्हें फांसी पर लटकाया जाएगा.''
'महिला समृद्धि योजना' के तहत 5100 करोड़ रुपये... CM रेखा गुप्ता का एलान-जल्द ही किया जाएगा पोर्टल लॉन्च
दिल्ली सरकार ने महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए 'महिला समृद्धि योजना' को मंजूरी दी | दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, 'आज महिला दिवस है. आज हमारी कैबिनेट मीटिंग हुई और हमारी कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दे दी है. दिल्ली चुनाव के दौरान हमने महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया था. हमने इस योजना के क्रियान्वयन के लिए दिल्ली के बजट में 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. हमने समिति बनाई है, जिसका नेतृत्व मैं करूंगी और योजना के लिए पंजीकरण जल्द ही शुरू होगा. जल्द ही एक पोर्टल लॉन्च किया जाएगा.'
दिल्ली में खुलेगा 'वन स्टॉप सेंटर', CM रेखा गुप्ता ने किया एलान
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर 'महिला दिवस कार्यक्रम' को संबोधित करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, 'दिल्ली सरकार सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास सुनिश्चित करने के अपने सभी वादों को पूरा करेगी... हमने स्वास्थ्य, शिक्षा और हमारी नीतियों के मामले में दिल्ली को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने की योजना बनाई है... हमने महिला सुरक्षा बढ़ाने के हर संभव पहलू पर चर्चा की... महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए 'वन स्टॉप सेंटर' स्थापित किया जाएगा... दिल्ली भर में पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे.'
TOP25 News: लखपति दीदियों को सम्मानित करेंगे पीएम मोदी। ट्रंप ने रूस को दी चेतावनी
महिला समृद्धी योजना को दिल्ली कैबिनेट की मिली मंजूरी, जल्द आ सकते हैं 2500 रुपये
दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सूत्र बता रहे हैं कि महिला समृद्धी योजना को दिल्ली कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. इससे दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने का BJP का वादा पूरा हो सकता है. आज महिला दिवस के मौके पर 3 लाख रुपये या उससे कम सालाना आय वाली महिलाओं के खाते में ये राशि आ सकती है.
चुनाव घोषणापत्र में घोषित इस योजना का उद्देश्य दिल्ली में आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों की महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह वित्तीय सहायता प्रदान करना है.
इसके लिए कौन पात्र है?
रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में रहने वाली 18-60 वर्ष की आयु की वे महिलाएं, जिनकी पारिवारिक आय 3 लाख रुपये सालाना से कम है और जो करदाता नहीं हैं, वे महिला समृद्धि योजना के लिए पात्र होंगी. हालांकि, सरकारी कर्मचारी और अन्य सरकारी योजनाओं से पहले से ही सहायता प्राप्त करने वाले लोगों को लाभ से बाहर रखा जाएगा.
मैं दुनिया का सबसे अमीर आदमी हूं... 'लखपति दीदी सम्मेलन' में PM मोदी ने ऐसा क्यों कहा?
गुजरात में 'लखपति दीदी सम्मेलन' में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं दुनिया का सबसे अमीर आदमी हूं क्योंकि मेरे पास करोड़ों माताओं और बहनों का आशीर्वाद है. उन्होंने कहा कि आज, इस दिन, मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं. जब मैं कहता हूं कि मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं, तो कई लोगों के कान खड़े हो जाएंगे.'
उन्होंने आगे कहा, 'आज पूरी ट्रोल आर्मी मैदान में उतर जाएगी, लेकिन मैं फिर भी दोहराऊंगा कि मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं. मेरे जीवन के खाते में करोड़ों माताओं, बहनों और बेटियों का आशीर्वाद है और ये आशीर्वाद निरंतर बढ़ रहे हैं, इसलिए मैं कहता हूं कि मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं.'
मैं शर्म और डर से बोल नहीं पा रहा... गुजरात में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, 'गुजरात अटक गया है, उसे रास्ता नहीं दिख रहा है, गुजरात आगे बढ़ना चाहता है. मैं कांग्रेस पार्टी का सदस्य हूं और मैं कह रहा हूं कि गुजरात की कांग्रेस पार्टी उसे रास्ता दिखाने में असमर्थ है और मैं शर्म से नहीं बोल रहा हूं, मैं डर से नहीं बोल रहा हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं आपके सामने यह रखना चाहता हूं कि चाहे हमारे कार्यकर्ता हों, चाहे राहुल गांधी हों, चाहे हमारे महासचिव हों, चाहे हमारे पीसीसी अध्यक्ष हों, हम गुजरात को रास्ता दिखाने में असमर्थ हैं. आज तक गुजरात ने हमसे, मुझसे, हमारे पीसीसी अध्यक्ष से, हमारे प्रभारी से पिछले 30 सालों में जो अपेक्षाएं की हैं, हम उन्हें पूरा करने में असमर्थ हैं.'
गुजरात में कांग्रेस कब तक नहीं जीतेगी चुनाव? राहुल गांधी ने कर दिया खुलासा
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'हमें यहां सत्ता में आए करीब 30 साल हो गए हैं. जब भी मैं यहां आता हूं, 2007, 2012, 2017, 2022, 2027 के विधानसभा चुनावों पर चर्चा होती है...लेकिन सवाल चुनाव का नहीं है.'
उन्होंने आगे कहा, 'गुजरात के लोग हमें तब तक चुनाव नहीं जिताएंगे, जब तक हम अपनी जिम्मेदारियां पूरी नहीं करते...जब तक हम अपनी जिम्मेदारियां पूरी नहीं करते, हमें गुजरात के लोगों से सत्ता में लाने के लिए भी नहीं कहना चाहिए. मैं आपको गारंटी देता हूं कि जिस दिन हम ऐसा करेंगे, गुजरात के लोग कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देंगे.'