मैं शर्म और डर से बोल नहीं पा रहा... गुजरात में... ... Aaj ki Taaza Khabar: दिल्ली की 'महिला समृद्धि योजना' पर को आतिशी ने बताया जुमला, पढ़ें 8 मार्च की दिनभर की बड़ी खबरें
मैं शर्म और डर से बोल नहीं पा रहा... गुजरात में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, 'गुजरात अटक गया है, उसे रास्ता नहीं दिख रहा है, गुजरात आगे बढ़ना चाहता है. मैं कांग्रेस पार्टी का सदस्य हूं और मैं कह रहा हूं कि गुजरात की कांग्रेस पार्टी उसे रास्ता दिखाने में असमर्थ है और मैं शर्म से नहीं बोल रहा हूं, मैं डर से नहीं बोल रहा हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं आपके सामने यह रखना चाहता हूं कि चाहे हमारे कार्यकर्ता हों, चाहे राहुल गांधी हों, चाहे हमारे महासचिव हों, चाहे हमारे पीसीसी अध्यक्ष हों, हम गुजरात को रास्ता दिखाने में असमर्थ हैं. आज तक गुजरात ने हमसे, मुझसे, हमारे पीसीसी अध्यक्ष से, हमारे प्रभारी से पिछले 30 सालों में जो अपेक्षाएं की हैं, हम उन्हें पूरा करने में असमर्थ हैं.'
Update: 2025-03-08 07:06 GMT