Aaj ki Taaza Khabar: जिस परिवार की चोरी हुई साबित... लालू-तेजस्वी पर सम्राट का बड़ा हमला, पढ़ें 4 मार्च की दिनभर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 4 मार्च 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
असम में खुलेंगे 2 नए यूनिवर्सिटी... सीएम हिमंत का बड़ा एलान-इलेक्ट्रॉनिक सिटी का नाम अब रतन टाटा इलेक्ट्रॉनिक सिटी
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'आज, हमने दो समझौता ज्ञापनों को मंजूरी दे दी है, जिन पर असम में दो यूनिवर्सिटी स्थापित करने के लिए एडवांटेज असम 2.0 में हस्ताक्षर किए गए थे - एक सिपाझार में और दूसरा तिनसुकिया में और विधेयक विधानसभा में पेश किए जाएंगे.'
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'आज हमने जगीरोड में इलेक्ट्रॉनिक सिटी का नाम रतन टाटा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, जगीरोड रखने का फैसला किया है.'
सीएम हिमंत ने कहा, 'असम कैबिनेट ने आज कई विधेयकों को मंजूरी दी है, जिन्हें असम विधानसभा में पेश किया जाएगा, जिनमें कुछ नए यूनिवर्सिटी शामिल हैं - शिवसागर यूनिवर्सिटी, उत्तर लखीमपुर यूनिवर्सिटी, नागांव यूनिवर्सिटी, स्वाहिद कनकलता बरुआ राज्य यूनिवर्सिटी, जगन्नाथ बरुआ यूनिवर्सिटी, गुरुचरण यूनिवर्सिटी और बोंगाईगांव यूनिवर्सिटी. अब से असम में किसी भी निजी यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा मंजूरी की आवश्यकता होगी.'
जिस परिवार की चोरी हुई साबित, वे सत्ता में कैसे बैठ सकते... लालू-तेजस्वी पर सम्राट चौधरी का बड़ा हमला
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, 'जिस परिवार (लालू यादव का परिवार) की चोरी पूरी तरह साबित हो चुकी है, जिनके खिलाफ चोरी और जमीन हड़पने के मामले चल रहे हैं, वे सत्ता में कैसे बैठ सकते हैं?'
किसी को भी एजेंडा ही नहीं पता...सर्वदलीय बैठक को लेकर CM स्टालिन पर अन्नामलाई का हमला
तमिलनाडु बीजेपी चीफ अन्नामलाई ने CM स्टालिन की बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर कहा, 'तमिलनाडु के सीएम ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह सबसे मजेदार सर्वदलीय बैठक है क्योंकि किसी को भी एजेंडा नहीं पता. वह आम आदमी को प्रभावित करने वाले किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं कर रहे हैं.'
तेजस्वी यादव हैं सनातन विरोधी... बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बड़ा हमला
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, 'आज तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव की तारीफ कर रहे थे. बीजेपी के सभी बड़े नेता वंशवाद की राजनीति से नहीं हैं. बीजेपी हमेशा वंशवाद की राजनीति से दूर रही है. यह व्यक्ति सनातन विरोधी है. तेजस्वी यादव सनातन के मूल्यों और संस्कृति से दूर हो गए हैं.'
हैदराबाद की एक दुकान में गैस सिलेंडर विस्फोट, 1 घायल
हैदराबाद के कुकटपल्ली इलाके में आज सुबह एक इलेक्ट्रिकल और गैस सेवा की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह विस्फोट तब हुआ जब घरेलू सिलेंडर से गैस को छोटे कंटेनरों में भरा जा रहा था.
तभी अचानक सिलेंडर जोरदार आवाज के साथ फट गया, जिससे दुकान पूरी तरह से नष्ट हो गई. घायल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
CM मान का बीच बैठक से जाना स्वीकार्य नहीं... किसान नेता राकेश टिकैत-किसानों को घरों से किया गिरफ्तार
पंजाब के सीएम भगवंत मान के किसानों के साथ बैठक से बाहर जाने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, 'मुख्यमंत्री के साथ बातचीत हो रही थी, चर्चा चल रही थी और अगर मुख्यमंत्री बीच में ही चले गए तो यह स्वीकार्य नहीं है. कल किसानों ने चंडीगढ़ में रैली की, विरोध प्रदर्शन किया और आज किसानों को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया है.'
शिवसेना विधायक भास्कर जाधव हो सकते हैं महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी ने पार्टी के विधायक भास्कर जाधव के नाम की सिफारिश विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को विपक्ष के नेता के लिए की है. उद्धव ठाकरे ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पत्र लिखकर विपक्ष के नेता के लिए भास्कर जाधव के नाम की सिफारिश की है.
गोवा में अबू आज़मी के बेटे फरहान आज़मी और अन्य के खिलाफ़ FIR दर्ज
गोवा पुलिस ने न्यूटन सुपर मार्केट, कैंडोलिम (गोवा) में सार्वजनिक रूप से हुई मारपीट के बाद महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आज़मी के बेटे फरहान आज़मी और अन्य के खिलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है. मौक़ा दिए जाने के बावजूद दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराने या मेडिकल जांच कराने से इनकार कर दिया. ये FIR गोवा में सार्वजनिक रूप से हुई मारपीट के बाद दर्ज की गई है.
पुणे में इलेक्ट्रिक वाहन गोदाम में लगी भीषण आग, मौके परल पहुंची 6 दमकल गाड़ियां
महाराष्ट्र के पुणे में कटराज-गुजरवाड़ी रोड पर स्थित इलेक्ट्रिक वाहन गोदाम में आग लग गई. 6 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
मुगलसराय में रेलवे में विभागीय परीक्षा पेपर लीक घोटाले का CBI ने किया भंडाफोड़
सीबीआई ने 3 और 4 मार्च 2025 की रात को चलाए गए एक अभियान के दौरान मुगल सराय में पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत विभागीय परीक्षा पेपर लीक घोटाले का पता लगाया और उसका भंडाफोड़ किया. इस संबंध में एक सीनियर डीईई (Ops) और 8 अन्य रेलवे अधिकारियों और अज्ञात उम्मीदवार और अज्ञात अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
8 स्थानों पर तलाशी ली गई, जिसमें 1.17 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए. बताया जा रहा है कि ये रकम उम्मीदवारों से प्रश्नपत्र लीक करने के लिए एकत्र की गई थी. हाथ से लिखे गए प्रश्नपत्रों के साथ-साथ उनकी फोटोकॉपी भी जब्त कर ली गई और इन प्रश्नपत्रों का मिलान मूल/वास्तविक प्रश्नपत्र से किया गया और पाया गया कि वे मेल खाते हैं.