असम में खुलेंगे 2 नए यूनिवर्सिटी... सीएम हिमंत का... ... Aaj ki Taaza Khabar: जिस परिवार की चोरी हुई साबित... लालू-तेजस्वी पर सम्राट का बड़ा हमला, पढ़ें 4 मार्च की दिनभर की बड़ी खबरें

असम में खुलेंगे 2 नए यूनिवर्सिटी... सीएम हिमंत का बड़ा एलान-इलेक्ट्रॉनिक सिटी का नाम अब रतन टाटा इलेक्ट्रॉनिक सिटी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'आज, हमने दो समझौता ज्ञापनों को मंजूरी दे दी है, जिन पर असम में दो यूनिवर्सिटी स्थापित करने के लिए एडवांटेज असम 2.0 में हस्ताक्षर किए गए थे - एक सिपाझार में और दूसरा तिनसुकिया में और विधेयक विधानसभा में पेश किए जाएंगे.'

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'आज हमने जगीरोड में इलेक्ट्रॉनिक सिटी का नाम रतन टाटा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, जगीरोड रखने का फैसला किया है.'

सीएम हिमंत ने कहा, 'असम कैबिनेट ने आज कई विधेयकों को मंजूरी दी है, जिन्हें असम विधानसभा में पेश किया जाएगा, जिनमें कुछ नए यूनिवर्सिटी शामिल हैं - शिवसागर यूनिवर्सिटी, उत्तर लखीमपुर यूनिवर्सिटी, नागांव यूनिवर्सिटी, स्वाहिद कनकलता बरुआ राज्य यूनिवर्सिटी, जगन्नाथ बरुआ यूनिवर्सिटी, गुरुचरण यूनिवर्सिटी और बोंगाईगांव यूनिवर्सिटी. अब से असम में किसी भी निजी यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा मंजूरी की आवश्यकता होगी.'

Update: 2025-03-04 12:52 GMT

Linked news