मुगलसराय में रेलवे में विभागीय परीक्षा पेपर लीक... ... Aaj ki Taaza Khabar: जिस परिवार की चोरी हुई साबित... लालू-तेजस्वी पर सम्राट का बड़ा हमला, पढ़ें 4 मार्च की दिनभर की बड़ी खबरें
मुगलसराय में रेलवे में विभागीय परीक्षा पेपर लीक घोटाले का CBI ने किया भंडाफोड़
सीबीआई ने 3 और 4 मार्च 2025 की रात को चलाए गए एक अभियान के दौरान मुगल सराय में पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत विभागीय परीक्षा पेपर लीक घोटाले का पता लगाया और उसका भंडाफोड़ किया. इस संबंध में एक सीनियर डीईई (Ops) और 8 अन्य रेलवे अधिकारियों और अज्ञात उम्मीदवार और अज्ञात अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
8 स्थानों पर तलाशी ली गई, जिसमें 1.17 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए. बताया जा रहा है कि ये रकम उम्मीदवारों से प्रश्नपत्र लीक करने के लिए एकत्र की गई थी. हाथ से लिखे गए प्रश्नपत्रों के साथ-साथ उनकी फोटोकॉपी भी जब्त कर ली गई और इन प्रश्नपत्रों का मिलान मूल/वास्तविक प्रश्नपत्र से किया गया और पाया गया कि वे मेल खाते हैं.
Update: 2025-03-04 11:34 GMT