Aaj ki Taaza Khabar: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए AICC पर्यवेक्षक, खरगे ने दी मंजूरी, पढें 29 जून की बड़ी खबरें

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 29 Jun 2025 10:46 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 29 जून 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-06-29 16:33 GMT

बिहार चुनाव 2025 की तैयारी तेज़, कांग्रेस हाईकमान ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को दी हरी झंडी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र पार्टी पदाधिकारियों की AICC पर्यवेक्षकों (Observers) के रूप में नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. ये पर्यवेक्षक विभिन्न क्षेत्रों में जाकर संगठनात्मक गतिविधियों, उम्मीदवार चयन और चुनावी रणनीति को मजबूत करने में भूमिका निभाएंगे. इस कदम को बिहार में पार्टी को जमीनी स्तर पर सक्रिय करने और चुनावी तैयारी को धार देने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

2025-06-29 16:18 GMT

42,500 फ्लैट्स केजरीवाल की ज़िद में हुए खंडहर... वीरेंद्र सचदेवा का AAP पर बड़ा हमला

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के जंतर-मंतर पर झुग्गियों को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा कि नरेला में बने 50,000 फ्लैट्स में से 42,500 फ्लैट्स अरविंद केजरीवाल की जिद और अनदेखी के कारण खंडहर बन चुके हैं, जिससे करोड़ों रुपये बर्बाद हो गए. सचदेवा ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार खुद इन फ्लैट्स के लिए बजट तो बनाती है, लेकिन उन्हें सुधारने का कोई प्रयास नहीं करती. उन्होंने कहा कि बीजेपी उन फ्लैट्स को फिर से बनाकर दिल्लीवासियों का जीवन स्तर उठाना चाहती है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की सरकार ने अपने 100 दिनों के कार्यकाल में समाज के हर वर्ग को जोड़ने का काम किया है. वहीं केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे निराशा में इस तरह की भ्रामक बयानबाजी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली में ऐसी सरकार है जो अफवाहों के आधार पर काम नहीं होने देगी.

2025-06-29 16:14 GMT

AFC महिला एशियन कप क्वालिफायर में भारत की धमाकेदार जीत, तिमोर-लेस्ते को 4-0 से हराया

भारत की सीनियर महिला फुटबॉल टीम ने AFC महिला एशियन कप 2026 क्वालिफायर्स में जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए रविवार को तिमोर-लेस्ते को 4-0 से हराया. यह मुकाबला थाईलैंड के चियांग माई स्थित 700वें एनिवर्सरी स्टेडियम में खेला गया. भारत ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा और शानदार टीम प्रदर्शन के दम पर बड़ी जीत दर्ज की.

2025-06-29 15:48 GMT

हैदराबाद जा रहे विमान की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग

हैदराबाद जा रहा एक निजी विमान रविवार को नेल्लोर के निकट उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद चेन्नई वापस लौट आया. हवाईअड्डा अधिकारियों के अनुसार, जैसे ही खराबी का पता चला, पायलट ने अधिकारियों से परामर्श करने के बाद विमान को चेन्नई में सुरक्षित उतार लिया. इस विमान में 159 यात्री और छह चालक दल के सदस्य सवार थे.

2025-06-29 15:44 GMT

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा नेता नीरज बोरा का पलटवार

भाजपा नेता नीरज बोरा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने यूपी में व्यापारियों की हालत को 'आपातकाल जैसी स्थिति' बताया था. बोरा ने कहा कि 2012 से 2017 तक जब यूपी में सपा की सरकार थी, उस समय व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस करते थे, लेकिन आज योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश तेज़ी से प्रगति कर रहा है. भाजपा नेता ने कहा, "आज व्यापारी भाजपा की डबल इंजन सरकार की नीतियों का लाभ ले रहे हैं. जिन लोगों ने कभी ‘संविधान हत्या दिवस’ पर एक शब्द नहीं बोला, वे आज व्यापारियों के लिए आपातकाल जैसी स्थिति की बात कर रहे हैं. ये वही लोग हैं जो कभी देश में आपातकाल थोपने वालों के साथ खड़े थे."

2025-06-29 15:34 GMT

तमिलनाडु के मदुरै में युवक की हिरासत में मौत, पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप

तमिलनाडु के सिवगंगा जिले में पूछताछ के दौरान पुलिस प्रताड़ना का शिकार हुए मदापुरम के अजित कुमार नामक युवक की मौत हो गई। यह मामला पुलिस हिरासत में मौत के गंभीर आरोपों को जन्म दे रहा है. पीड़ित के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया मजिस्ट्रेट की निगरानी में कराई गई. मृतक के परिजनों ने इस घटना पर न्यायिक जांच की मांग की है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है.

2025-06-29 15:18 GMT

केबिन में गर्मी के कारण एयर इंडिया की टोक्यो-दिल्ली फ्लाइट कोलकाता में उतरी, सभी यात्री सुरक्षित

एयर इंडिया की फ्लाइट AI357, जो टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भर रही थी, रविवार को केबिन में लगातार गर्मी महसूस होने के कारण कोलकाता में आपात सावधानी के तहत उतारी गई. यह फ्लाइट बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान थी, जिसे "एहतियाती रूप से" कोलकाता डायवर्ट किया गया। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि विमान ने कोलकाता में सुरक्षित लैंडिंग की और फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. एयरलाइन ने यह भी बताया कि यात्रियों को सभी जरूरी सहायता दी जा रही है ताकि असुविधा को कम किया जा सके. साथ ही यात्रियों को जल्द से जल्द दिल्ली पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.

2025-06-29 14:25 GMT

भारतीय दूतावास ने इंडोनेशिया में डिफेंस अटैशे के बयान पर दी सफाई

इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास ने एक सेमिनार के दौरान भारत के डिफेंस अटैच की प्रस्तुति को लेकर मीडिया में चल रही खबरों पर सफाई दी है. दूतावास ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से बयान जारी करते हुए कहा, "हमने इंडोनेशिया में एक सेमिनार के दौरान भारत के रक्षा अटैशे द्वारा दी गई प्रस्तुति को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स देखी हैं. इन टिप्पणियों को संदर्भ से हटकर पेश किया गया है और मीडिया में दिखाई गई रिपोर्टें वक्ता की मंशा और प्रस्तुतिकरण की मूल भावना को गलत तरीके से दर्शा रही हैं."

 

प्रस्तुति में स्पष्ट किया गया कि भारतीय सशस्त्र बल पूरी तरह से नागरिक सरकार के अधीन कार्य करते हैं. भारत के कुछ पड़ोसी देशों के संदर्भ में यह अंतर समझाने की कोशिश की गई थी, जहां सेना राजनीतिक नेतृत्व से स्वतंत्र रूप से कार्य करती है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ में बताया गया कि उसका उद्देश्य केवल आतंकवादियों के ढांचे पर सटीक हमला करना था, और यह एक गैर-उत्तेजक प्रतिक्रिया थी- यानी भारत की मंशा तनाव बढ़ाने की नहीं थी.

2025-06-29 14:13 GMT

अयोध्या में बनेगा आधुनिक राम कथा संग्रहालय, एआई तकनीक से होगा सुसज्जित: चंपत राय

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि अयोध्या में जल्द ही एक अत्याधुनिक राम कथा संग्रहालय बनाया जाएगा, जो प्रधानमंत्री संग्रहालय (नई दिल्ली) की तर्ज पर होगा. यह संग्रहालय यूपी सरकार की एक इमारत में स्थापित किया जाएगा, जिसे ट्रस्ट पट्टे पर लेना चाहता है. चंपत राय ने कहा, “हमने सरकार से अनुरोध किया है कि वह यह भवन हमें संग्रहालय हेतु पट्टे पर दे. इसमें एआई (Artificial Intelligence) तकनीक का भी प्रयोग किया जाएगा, जिससे भगवान राम के जीवन से जुड़ी लघु कथाएं व दृश्य डिजिटल रूप में दिखाए जा सकें.”

2025-06-29 14:04 GMT

शेफाली जरीवाला की मौत मामले में अब तक नहीं मिला हत्या का सुराग, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार

मुंबई की अंबोली पुलिस ने अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की संदिग्ध मौत के मामले में 10 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की गई, जिसमें कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है. पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई आपराधिक एंगल नजर नहीं आया है, और मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा, जो 1-2 दिन में आने की उम्मीद है.

Similar News