भारतीय दूतावास ने इंडोनेशिया में डिफेंस अटैशे के... ... Aaj ki Taaza Khabar: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए AICC पर्यवेक्षक, खरगे ने दी मंजूरी, पढें 29 जून की बड़ी खबरें
भारतीय दूतावास ने इंडोनेशिया में डिफेंस अटैशे के बयान पर दी सफाई
इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास ने एक सेमिनार के दौरान भारत के डिफेंस अटैच की प्रस्तुति को लेकर मीडिया में चल रही खबरों पर सफाई दी है. दूतावास ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से बयान जारी करते हुए कहा, "हमने इंडोनेशिया में एक सेमिनार के दौरान भारत के रक्षा अटैशे द्वारा दी गई प्रस्तुति को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स देखी हैं. इन टिप्पणियों को संदर्भ से हटकर पेश किया गया है और मीडिया में दिखाई गई रिपोर्टें वक्ता की मंशा और प्रस्तुतिकरण की मूल भावना को गलत तरीके से दर्शा रही हैं."
प्रस्तुति में स्पष्ट किया गया कि भारतीय सशस्त्र बल पूरी तरह से नागरिक सरकार के अधीन कार्य करते हैं. भारत के कुछ पड़ोसी देशों के संदर्भ में यह अंतर समझाने की कोशिश की गई थी, जहां सेना राजनीतिक नेतृत्व से स्वतंत्र रूप से कार्य करती है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ में बताया गया कि उसका उद्देश्य केवल आतंकवादियों के ढांचे पर सटीक हमला करना था, और यह एक गैर-उत्तेजक प्रतिक्रिया थी- यानी भारत की मंशा तनाव बढ़ाने की नहीं थी.