Aaj ki Taaza Khabar: रविंद्र जडेजा-वाशिंगटन सुंदर की सेंचुरी, भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ; 27 जुलाई की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 27 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
गाजियाबाद से उड़ान नहीं भर सकी Air India एक्सप्रेस की फ्लाइट
उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद से रविवार को उड़ान भरने वाली एक Air India Express फ्लाइट तकनीकी खराबी और एयरपोर्ट के वॉच आवर खत्म होने के कारण उड़ान नहीं भर सकी. एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि अब यह फ्लाइट अगली सुबह एयरपोर्ट के दोबारा चालू होने पर रवाना होगी. यात्रियों को होटल में ठहराने, मुफ्त री-शेड्यूलिंग या पूरा रिफंड लेने के विकल्प दिए गए हैं. घटना से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा.
टीम इंडिया इतिहास रच रही है: गौतम गंभीर
इंग्लैड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ होने पर भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा, "वे (टीम इंडिया) अपना इतिहास रच रहे हैं. इस टीम में अब कोई भी किसी का अनुसरण नहीं करेगा, जबकि वे ऐसा करना चाहते हैं... यही इस टीम की नींव है. ये ऐसे लोग हैं जो ड्रेसिंग रूम में बैठकर देश के लिए लड़ना चाहते हैं, और वे ऐसा करते रहेंगे... ये सर्वश्रेष्ठ 18 खिलाड़ी हैं जो प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं, और ये ड्रेसिंग रूम में मौजूद हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ये खिलाड़ी आज के प्रदर्शन से बहुत कुछ सीखेंगे, क्योंकि दबाव में रहना, इंग्लैंड जैसे आक्रमण के खिलाफ पांचवें दिन पांच सत्र तक बल्लेबाजी करना और फिर ड्रॉ के साथ बाहर आना कभी भी आसान नहीं होता..."
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ, वाशिंगटन सुंदर की पहली फिफ्टी
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 425 रन बनए थे, तभी मैच को दोनों टीमों की कप्तानों की सहमति से ड्रॉ घोषित कर दिया गया. वाशिंगटन सुंदर ने अपने टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी लगाई. वे 101 और जडेजा 107 रन बनाकर नाबाद रहे.
रविंद्र जडेजा का पांचवां टेस्ट शतक
रविंद्र जडेजा ने पांचवां टेस्ट शतक जड़ दिया है. इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त अब 100 रन के पार हो गई है. वाशिंगटन सुंदर 92 रन पर नाबाद है.
हैदराबाद में फर्जी सरोगेसी रैकेट का भंडाफोड़, DNA रिपोर्ट से खुली पोल
हैदराबाद के नॉर्थ ज़ोन की पुलिस ने एक बड़े बेबी-स्मगलिंग और अवैध सरोगेसी रैकेट का पर्दाफाश किया है. नॉर्थ ज़ोन की डीसीपी एस. रश्मि पेरुमल के अनुसार, गोपालपुरम पुलिस को एक दंपति की शिकायत मिली थी, जिन्होंने अगस्त 2023 में यूनिवर्सल सृष्टि फर्टिलिटी क्लिनिक की डॉक्टर नम्रता से सरोगेसी की सलाह ली थी. उनके नमूने लिए गए और कहा गया कि भ्रूण प्रत्यारोपित हो चुका है, लेकिन जून 2024 में उन्हें जो बच्चा मिला, वो वास्तव में एक अन्य दंपति द्वारा बेचा गया था. DNA टेस्ट में जब बच्चे से कोई जैविक संबंध नहीं निकला, तब सारा रैकेट उजागर हुआ.
जांच में सामने आया कि क्लिनिक इलाके में एजेंट्स के जरिए ऐसे दंपतियों की पहचान करता था जो पैसों के लिए अपने नवजात बच्चों को बेचने को तैयार थे. इन्हीं बच्चों को फिर 'सरोगेसी' के नाम पर बेच दिया जाता था. कल मेडिकल हेल्थ विभाग के साथ मिलकर क्लिनिक पर छापा मारा गया. कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी डॉक्टर अमृता है, जो किसी और डॉक्टर के नाम पर क्लिनिक चला रही थी। वहीं, अनैस्थीसिया देने वाला सादानंद भी इस गोरखधंधे में शामिल था. कई गिरफ्तार लोगों के पास कोई वैध मेडिकल प्रमाणपत्र भी नहीं था.
भारत ने इंग्लैंड पर बनाई 11 रनों की बढ़त, टी ब्रेक तक स्कोर- 322 रन
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. भारत ने इंग्लैंड पर पांचवें दिन चाय तक 11 रनों की बढ़त बना ली है. इस समय स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 322 रन है. रविंद्र जडेजा 53 और वाशिंगटन सुंदर 58 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
वाशिंगटन सुंदर के बाद रविंद्र जडेजा का अर्धशतक
वाशिंगटन सुंदर के बाद रविंद्र जडेजा ने भी अर्धशतक ज़ड़ दिया. इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड पर 2 रन की बढ़त बना ली है. 112 ओवर के बाद भारत का 4 विकेट के नुकसान पर 313 रन है. वाशिंगटन सुंदर 52 और रविंद्र जडेजा 50 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
वाशिंगटन सुंदर की फिफ्टी, भारत का स्कोर 300 के पार
वाशिंगटन सुंदर ने बेन स्टोक्स की गेंद पर छक्का और चौका जड़कर अपना छठा अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही भारत का स्कोर 300 के पार पहुंच गया.
'Bharat' को 'India' मत बनाओ, भागवत का साफ संदेश
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कोच्चि में कहा कि भारत एक विशेष संज्ञा है और इसका अनुवाद नहीं होना चाहिए. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि India that is Bharat भले ही सही हो, लेकिन भारत को सिर्फ 'भारत' ही कहा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर देश अपनी पहचान खो देता है, तो बाकी योग्यताओं का भी कोई मूल्य नहीं रह जाता। यही वैश्विक सम्मान और सुरक्षा का मूल सिद्धांत है.
यूपी के मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देगी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को उत्तराखंड के सरकार से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना में काल-कवलित हुए यूपी के नागरिकों के शव को उनके गृह जनपद पहुंचाकर परिजनों को सौंपने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को यूपी सरकार 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायत देगी.