हैदराबाद में फर्जी सरोगेसी रैकेट का भंडाफोड़, DNA... ... Aaj ki Taaza Khabar: रविंद्र जडेजा-वाशिंगटन सुंदर की सेंचुरी, भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ; 27 जुलाई की बड़ी खबरें

हैदराबाद में फर्जी सरोगेसी रैकेट का भंडाफोड़, DNA रिपोर्ट से खुली पोल 

हैदराबाद के नॉर्थ ज़ोन की पुलिस ने एक बड़े बेबी-स्मगलिंग और अवैध सरोगेसी रैकेट का पर्दाफाश किया है. नॉर्थ ज़ोन की डीसीपी एस. रश्मि पेरुमल के अनुसार, गोपालपुरम पुलिस को एक दंपति की शिकायत मिली थी, जिन्होंने अगस्त 2023 में यूनिवर्सल सृष्टि फर्टिलिटी क्लिनिक की डॉक्टर नम्रता से सरोगेसी की सलाह ली थी. उनके नमूने लिए गए और कहा गया कि भ्रूण प्रत्यारोपित हो चुका है, लेकिन जून 2024 में उन्हें जो बच्चा मिला, वो वास्तव में एक अन्य दंपति द्वारा बेचा गया था. DNA टेस्ट में जब बच्चे से कोई जैविक संबंध नहीं निकला, तब सारा रैकेट उजागर हुआ.

जांच में सामने आया कि क्लिनिक इलाके में एजेंट्स के जरिए ऐसे दंपतियों की पहचान करता था जो पैसों के लिए अपने नवजात बच्चों को बेचने को तैयार थे. इन्हीं बच्चों को फिर 'सरोगेसी' के नाम पर बेच दिया जाता था. कल मेडिकल हेल्थ विभाग के साथ मिलकर क्लिनिक पर छापा मारा गया. कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी डॉक्टर अमृता है, जो किसी और डॉक्टर के नाम पर क्लिनिक चला रही थी। वहीं, अनैस्थीसिया देने वाला सादानंद भी इस गोरखधंधे में शामिल था. कई गिरफ्तार लोगों के पास कोई वैध मेडिकल प्रमाणपत्र भी नहीं था.

Update: 2025-07-27 15:48 GMT

Linked news