गाजियाबाद से उड़ान नहीं भर सकी Air India एक्सप्रेस... ... Aaj ki Taaza Khabar: रविंद्र जडेजा-वाशिंगटन सुंदर की सेंचुरी, भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ; 27 जुलाई की बड़ी खबरें
गाजियाबाद से उड़ान नहीं भर सकी Air India एक्सप्रेस की फ्लाइट
उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद से रविवार को उड़ान भरने वाली एक Air India Express फ्लाइट तकनीकी खराबी और एयरपोर्ट के वॉच आवर खत्म होने के कारण उड़ान नहीं भर सकी. एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि अब यह फ्लाइट अगली सुबह एयरपोर्ट के दोबारा चालू होने पर रवाना होगी. यात्रियों को होटल में ठहराने, मुफ्त री-शेड्यूलिंग या पूरा रिफंड लेने के विकल्प दिए गए हैं. घटना से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा.
Update: 2025-07-27 18:07 GMT