Aaj ki Taaza Khabar News: आतिशी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, तहव्वुर राणा पर दिल्ली में मुकदमा, पढ़ें 27 फरवरी की दिनभर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 28 Feb 2025 9:37 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 27 फरवरी 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-02-27 12:44 GMT

दिल्ली विधानसभा में कल पेश होगी दूसरी CAG रिपोर्ट

दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन शराब नीति से जुड़ी CAG रिपोर्ट पेश की गई और खबर आ रही है कि कल यानी 28 फरवरी को हेल्थ सेक्टर से जुड़ी कैग की रिपोर्ट पेश की जा सकती है. बता दें कि कल 2 बजे दिन तक विघानसभा को स्थगित कर दिया गया है. 

2025-02-27 12:31 GMT

दिल्ली में चलेगा 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा पर मुकदमा, प्रत्यर्पण से पहले NIA कोर्ट ने मांगे रिकॉर्ड

दिल्ली कोर्ट ने गुरुवार को मुंबई कोर्ट से 26/11 आतंकी हमले के ट्रायल रिकॉर्ड मांगे, जिसके बाद अमेरिका ने मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) 26/11 हमलों से जुड़े कई मामले दोनों शहरों में होने के कारण ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड पहले मुंबई भेजे गए थे. इस बीच राणा के खिलाफ मुकदमा दिल्ली में ही चलाए जाने का रास्ता साफ हो गया है.


2025-02-27 12:19 GMT

दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर चुने जाने पर क्या बोले मोहन सिंह बिष्ट?


दिल्ली विधानसभा का डिप्टी स्पीकर चुने जाने पर बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, 'मुझे चुनने के लिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व, प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल का आभार व्यक्त करता हूं.'

बिष्ट ने आगे कहा, 'पार्टी ने जो उम्मीदें और विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.' CAG रिपोर्ट पर उन्होंने कहा, 'CAG रिपोर्ट PAC को भेजी जाएगी. 3 महीने बाद PAC इस पर पूरी रिपोर्ट देगी. CAG की सभी रिपोर्ट विधानसभा में रखी जाएंगी.'

2025-02-27 12:08 GMT

UP पुलिस ने साइबर फ्रॉड का किया पर्दाफाश, सोने-चांदी इम्पोर्ट करने के नाम पर लोगों को लगाते थे चूना

उत्तर प्रदेश पुलिस ने मेरठ से दो इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड शाहीन और बासो को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को सोने और चांदी के इम्पोर्ट का झूठा लालच देकर ठगते थे और लोग आसानी से उनके झांसे में आ जाते थे.

अपने नेटवर्क में उन्होंने अलग-अलग खातों में 4.58 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे. अधिकारियों ने 43,000 रुपये नकद, बारकोड, दो बैंक पासबुक और 19 डेबिट कार्ड बरामद किए हैं. 

2025-02-27 11:57 GMT

कर्नाटक में नकली मास्टरकार्ड रैकेट का भंडाफोड़, 522 मास्टरकार्ड, 1626 ब्लैंक मास्टरकार्ड, 122 मुहरें, 100 नकली ID कार्ड और 36 मोबाइल फोन जब्त

कर्नाटक के कलबुर्गी सिटी पुलिस कमिश्नर डॉ. शरणप्पा एसडी ने कहा, "हमने अंतरराज्यीय नकली मास्टरकार्ड रैकेट का भंडाफोड़ करने में सफलता प्राप्त की है. मुख्य सरगना को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, उसका नाम राजीव सिंह अरोड़ा है.

टीम ने लगभग 522 मास्टरकार्ड, 1626 खाली मास्टरकार्ड...विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से संबंधित लगभग 122 मुहरें जब्त की हैं. आरोपी ने लगभग 100 नकली आईडी कार्ड का इस्तेमाल किया है...उसने 36 मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया है.

2025-02-27 11:51 GMT

बौखलाई बीजेपी, थ्री लेवल बैरिकेडिंग, निर्वाचित विधायकों पर पुलिस बल... पूर्व CM आतिशी ने लिखा राष्ट्रपति को पत्र

आप विधायक और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा, 'आज भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक काला दिन है. इससे पहले कभी भी निर्वाचित विधायकों को पुलिस बल और तीन-स्तरीय बैरिकेडिंग लगाकर विधानसभा में प्रवेश करने से नहीं रोका गया. बीजेपी इसलिए बौखला गई है क्योंकि हम बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर नारे लगा रहे हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'बीजेपी इसलिए बौखला गई है क्योंकि आप ने बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीर की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाए जाने पर आवाज उठाई थी. आप विधायकों को इसके लिए निलंबित कर दिया गया. बीजेपी 'जय भीम' के नारे नहीं रोक सकती जो शहर के हर कोने से सुनाई देंगे. मैंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उनसे कल मिलने का समय मांगा है, जो बीजेपी ने आज अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक और अवैध कदम उठाया है.'

2025-02-27 11:36 GMT

हरियाणा कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 5 विधायकों को 6 साल के लिए किया निष्कासित 

 

हरियाणा कांग्रेस ने गुरुवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पांच नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इन नेताओं में पटौदी से पूर्व विधायक रामबीर सिंह, फरीदाबाद से विजय कौशिक , फरीदाबाद के वार्ड 36 से राहुल चौधरी , फरीदाबाद के वार्ड 36 से पूजा रानी और रानी के पति रूपेश मलिक शामिल हैं. आधिकारिक घोषणा में कहा गया है कि ये नेता राज्य में नगर निगम चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए.

 

2025-02-27 11:29 GMT

पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई, तस्कर की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर

 

पंजाब के पटियाला में ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई के तहत रिंकी नामक ड्रग तस्कर की अवैध संपत्ति पर तोड़फोड़ अभियान चलाया गया. अधिकारी ने कहा कि पंजाब पुलिस ने ड्रग नेटवर्क पर कार्रवाई तेज कर दी है. 

एसएसपी नानक सिंह ने कहा, 'यह घर रिंकी नाम की महिला का है। उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कई एफआईआर दर्ज हैं. प्रशासन ने उसके द्वारा बनाए गए अवैध ढांचे को गिराने का आदेश दिया है...यहां कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है.'
 

2025-02-27 11:12 GMT

 

पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश का मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश के बीच खेला जा रहा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. इसके साथ ही इस टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में कोई एक मैच जीत लेने का पाकिस्‍तान का सपना चकनाचूर हो गया. बता दें कि पाकिस्‍तान न्‍यूजीलैंड और भारत से अपने पहले दो मैच हार कर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. लेकिन बांग्‍लादेश के खिलाफ जीत हासिल कर कम से कम एक जीत के साथ वह अपना सफर खत्‍म करना चाहता था. लेकिन उसके इन अरमानों पर पानी फिर गया.

2025-02-27 10:47 GMT

तमिलनाडु के कृष्णागिरी में शोरूम में लगी भिषण आग, कई कार जलकर राख

तमिलनाडु के कृष्णागिरी में एक कार शोरूम में भिषण आग लग गई. इसमें कई कार के जलने की खबर आ रही है. हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.

Similar News