बौखलाई बीजेपी, थ्री लेवल बैरिकेडिंग, निर्वाचित... ... Aaj ki Taaza Khabar News: आतिशी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, तहव्वुर राणा पर दिल्ली में मुकदमा, पढ़ें 27 फरवरी की दिनभर की बड़ी खबरें
बौखलाई बीजेपी, थ्री लेवल बैरिकेडिंग, निर्वाचित विधायकों पर पुलिस बल... पूर्व CM आतिशी ने लिखा राष्ट्रपति को पत्र
आप विधायक और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा, 'आज भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक काला दिन है. इससे पहले कभी भी निर्वाचित विधायकों को पुलिस बल और तीन-स्तरीय बैरिकेडिंग लगाकर विधानसभा में प्रवेश करने से नहीं रोका गया. बीजेपी इसलिए बौखला गई है क्योंकि हम बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर नारे लगा रहे हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'बीजेपी इसलिए बौखला गई है क्योंकि आप ने बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीर की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाए जाने पर आवाज उठाई थी. आप विधायकों को इसके लिए निलंबित कर दिया गया. बीजेपी 'जय भीम' के नारे नहीं रोक सकती जो शहर के हर कोने से सुनाई देंगे. मैंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उनसे कल मिलने का समय मांगा है, जो बीजेपी ने आज अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक और अवैध कदम उठाया है.'
Update: 2025-02-27 11:51 GMT