कर्नाटक में नकली मास्टरकार्ड रैकेट का भंडाफोड़,... ... Aaj ki Taaza Khabar News: आतिशी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, तहव्वुर राणा पर दिल्ली में मुकदमा, पढ़ें 27 फरवरी की दिनभर की बड़ी खबरें

कर्नाटक में नकली मास्टरकार्ड रैकेट का भंडाफोड़, 522 मास्टरकार्ड, 1626 ब्लैंक मास्टरकार्ड, 122 मुहरें, 100 नकली ID कार्ड और 36 मोबाइल फोन जब्त

कर्नाटक के कलबुर्गी सिटी पुलिस कमिश्नर डॉ. शरणप्पा एसडी ने कहा, "हमने अंतरराज्यीय नकली मास्टरकार्ड रैकेट का भंडाफोड़ करने में सफलता प्राप्त की है. मुख्य सरगना को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, उसका नाम राजीव सिंह अरोड़ा है.

टीम ने लगभग 522 मास्टरकार्ड, 1626 खाली मास्टरकार्ड...विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से संबंधित लगभग 122 मुहरें जब्त की हैं. आरोपी ने लगभग 100 नकली आईडी कार्ड का इस्तेमाल किया है...उसने 36 मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया है.

Update: 2025-02-27 11:57 GMT

Linked news