Aaj ki Taaza Khabar News: अमृतसर में शिरोमणी अकाली दल के नेता की गोली मारकर हत्या, 25 मई की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 25 मई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.;
अमृतसर में SAD पार्षद हरजिंदर सिंह की गोली मारकर हत्या, CCTV से हत्यारे की पहचान
पंजाब के अमृतसर जिले में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के पार्षद हरजिंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हरजिंदर सिंह अमृतसर के जंडियाला गुरु क्षेत्र से पार्षद थे. इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. पुलिस को मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं. घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की मदद से हमलावर की पहचान की गई है. साथ ही, जिस बाइक का इस्तेमाल किया गया, उसकी भी शिनाख्त हो चुकी है. पुलिस ने दावा किया है कि वो जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.
ऑपरेशन थिएटर से निकला गैस का धुआं, शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में मची भगदड़
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब ऑपरेशन थिएटर से अचानक गैस जैसी कोई रहस्यमय धुंआ निकलने लगा. वार्ड में मौजूद मरीजों और उनके तीमारदारों को सांस लेने में परेशानी महसूस हुई, जिसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. लोगों को आनन-फानन में अस्पताल के बाहर निकाला गया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया. शुरुआती जांच में यह धुआं ओटी के किसी तकनीकी खराबी से निकलने की बात कही जा रही है. हालांकि प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बारिश ने दिल्ली एयरपोर्ट का किया बुरा हाल, एक हिस्से की छत ढहने से परेशान हुए यात्री
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह तेज बारिश, आंधी और तूफ़ान ने आम जनजीवन के साथ-साथ देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे को भी हिला कर रख दिया. दिल्ली एयरपोर्ट के एक हिस्से की छत भारी बारिश के चलते ढह गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने तुरंत एक बयान जारी कर कहा कि स्थिति पर तत्काल कार्रवाई की गई, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और संचालन पर भी न्यूनतम असर पड़ा. लेकिन यह घटना कई गंभीर सवाल खड़े करती है कि क्या देश की राजधानी के हवाई अड्डे की आधारभूत संरचना इतने भीषण मौसम का सामना नहीं कर सकती? ऐसे हादसों में किसी बड़ी त्रासदी को रोकने के लिए कितनी तैयारी है?
तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर भड़के प्रशांत किशोर, बोले- 'जात नहीं, परिवार की राजनीति है ये'
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया और पारिवारिक रिश्ते भी खत्म कर दिए. इस पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने वैशाली में तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "बिहार को क्या लेना-देना कि लालू यादव ने किसे पार्टी और परिवार से निकाला. क्या कभी लालू यादव ने कहा कि यादव जाति का कोई भी योग्य व्यक्ति नेता बन सकता है? वो तो अब भी सिर्फ तेजस्वी यादव को सीएम बनाना चाहते हैं. अगर वो तेजस्वी को छोड़ किसी और यादव को सीएम चेहरा घोषित करें, तो जन सुराज उसका समर्थन करेगा. ये जाति नहीं, परिवारवाद की राजनीति है."
"भारत अब बर्दाश्त नहीं करेगा, पाकिस्तान को दिया गया स्पष्ट संदेश", बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा, "पूरे विश्व को यह संदेश गया है कि भारत अब इस तरह की गतिविधियों को सहन नहीं करेगा." उन्होंने कहा कि "पूरा देश एक व्यक्ति के पीछे एकजुट होकर खड़ा है. हमारे प्रधानमंत्री, हमारी नेतृत्व क्षमता और हमारी सेना ने देश को नया सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाई है." राज्यपाल ने यह भी कहा कि यह समय सिर्फ जवाब देने का नहीं बल्कि दुनिया को यह दिखाने का है कि भारत अब बदल चुका है, और आतंकवाद या दुश्मनों के नापाक मंसूबों के खिलाफ किसी भी हद तक जाने को तैयार है.
भाई तेजप्रताप यादव को पार्टी से निकाले जाने पर बोले तेजस्वी, 'हम ऐसे मामलों को सहन नहीं कर सकते'
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है और साथ ही परिवार से भी उन्हें अलग कर दिया है. इस फैसले के बाद राजद के उपमुख्यमंत्री और नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी यादव ने कहा, "हम ऐसे मामलों को सहन नहीं कर सकते. हम बिहार के लोगों के लिए काम कर रहे हैं और पूरी तरह समर्पित हैं."
तेजस्वी ने आगे कहा कि राजनीतिक जीवन और व्यक्तिगत जीवन अलग-अलग हैं. "अगर बात मेरे बड़े भाई की हो, तो वह अपने निजी फैसले लेने के लिए स्वतंत्र व सक्षम हैं. वह एक परिपक्व वयस्क हैं. हमारी पार्टी के मुखिया ने जो निर्णय लिया है, वह उनके विचारों का सम्मान है. हमें इस तरह के मामलों पर कभी सवाल नहीं उठाना चाहिए. जो वे अपने निजी जीवन में कर रहे हैं, उसके बारे में हमें मीडिया से ही पता चलता है."
तेजस्वी की इस प्रतिक्रिया से साफ है कि वे पार्टी के निर्णय का सम्मान करते हुए व्यक्तिगत मामलों में हस्तक्षेप से बचना चाहते हैं और पार्टी के काम पर फोकस करना चाहते हैं.
लालू यादव ने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को छह साल के लिए पार्टी से निकाला, परिवार से भी किया अलग
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है और साथ ही परिवार से भी उन्हें अलग कर दिया है. लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट में कहा, "व्यक्तिगत जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी हमारे सामाजिक न्याय के सामूहिक संघर्ष को कमजोर करती है."
उन्होंने तेजप्रताप यादव के सार्वजनिक व्यवहार और गतिविधियों को परिवार के मूल्यों और परंपराओं के अनुरूप नहीं बताया. इसके कारण उन्होंने कहा कि तेजप्रताप अब न तो पार्टी में और न ही परिवार में किसी भूमिका में रहेंगे. उन्होंने साफ कहा कि तेजप्रताप की पार्टी से निष्कासन अवधि छह वर्ष की होगी.
लालू ने यह भी कहा कि तेजप्रताप अपने निजी जीवन के अच्छे-बुरे, गुण-दोष को खुद समझने में सक्षम हैं और जो भी उनके संपर्क में रहेगा, वह अपने फैसले खुद लेगा. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में 'जनता के सामने शर्म' को अपनाने की बात कही और कहा कि परिवार के आज्ञाकारी सदस्य इसे मानते और पालन करते हैं.
कैदियों की रिहाई तबाही! यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, 13 की मौत
रूस-यूक्रेन युद्ध में एक बार फिर भयावह मोड़ आ गया है. रूस ने यूक्रेन के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया. इस हमले में रूस ने कुल 367 ड्रोन और मिसाइलें दागीं, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. रूस के इस हमले में यूक्रेन के जिन प्रमुख शहरों को निशाना बनाया गया उनमें कीव, खारकीव, मायकोलाइव, टर्नोपिल और खमेलनित्स्की शामिल हैं. कीव में 11 लोग घायल हुए हैं, जबकि खमेलनित्स्की में चार लोगों की मौत की पुष्टि की गई है.
यूक्रेनी वायुसेना ने दावा किया है कि उसने इस हमले में 266 ड्रोन और 45 मिसाइलों को मार गिराया, फिर भी कई इमारतें, अपार्टमेंट और बुनियादी ढांचे तबाह हो गए.
ताजमहल को उड़ाने की धमकी से हड़कंप, केरल से मिला धमकीभरा ईमेल, तीन घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन
विश्व धरोहर ताजमहल को लेकर सोमवार को हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया जब सुरक्षा एजेंसियों को RDX से ताजमहल उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला. यह ईमेल केरल से भेजा गया बताया जा रहा है. धमकी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने तीन घंटे तक चलाया सघन तलाशी अभियान, हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. जैसे ही धमकी भरा ईमेल मिला, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), ताज सुरक्षा पुलिस, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड, पर्यटन पुलिस और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) की टीमें ताजमहल के कोने-कोने की तलाशी में जुट गईं.
दिल्ली में ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में भीषण आग, दो युवकों की मौत, चार गंभीर रूप से झुलसे
राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पर सोमवार तड़के आग लग गई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में झुलसे सभी लोगों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतकों की पहचान बृजेश (19) और मनीराम (18) के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के निवासी थे और ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में ही काम करते थे. आग इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.