लालू यादव ने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को छह साल के... ... Aaj ki Taaza Khabar News: अमृतसर में शिरोमणी अकाली दल के नेता की गोली मारकर हत्या, 25 मई की बड़ी खबरें
लालू यादव ने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को छह साल के लिए पार्टी से निकाला, परिवार से भी किया अलग
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है और साथ ही परिवार से भी उन्हें अलग कर दिया है. लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट में कहा, "व्यक्तिगत जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी हमारे सामाजिक न्याय के सामूहिक संघर्ष को कमजोर करती है."
उन्होंने तेजप्रताप यादव के सार्वजनिक व्यवहार और गतिविधियों को परिवार के मूल्यों और परंपराओं के अनुरूप नहीं बताया. इसके कारण उन्होंने कहा कि तेजप्रताप अब न तो पार्टी में और न ही परिवार में किसी भूमिका में रहेंगे. उन्होंने साफ कहा कि तेजप्रताप की पार्टी से निष्कासन अवधि छह वर्ष की होगी.
लालू ने यह भी कहा कि तेजप्रताप अपने निजी जीवन के अच्छे-बुरे, गुण-दोष को खुद समझने में सक्षम हैं और जो भी उनके संपर्क में रहेगा, वह अपने फैसले खुद लेगा. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में 'जनता के सामने शर्म' को अपनाने की बात कही और कहा कि परिवार के आज्ञाकारी सदस्य इसे मानते और पालन करते हैं.