Aaj ki Taaza Khabar: CAG रिपोर्ट पर आतिशी का दावा, अमानतुल्ला खान को जमानत, पढ़ें 25 फरवरी की दिनभर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 26 Feb 2025 9:25 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 25 फरवरी 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-02-25 12:39 GMT

बिहार में JDU ने 38 जिलों के लिए नए प्रभारी नियुक्त

 

बिहार में जेडीयू ने नए जिला प्रभारियों की सूची जारी की, राज्य के सभी 38 जिलों के लिए नए प्रभारी नियुक्त किए है. 

 




 


2025-02-25 12:32 GMT

मुंबई में मंत्रालय से कुदा शख्स, जाल पर गिरा, पुलिस ने बचाई जान

महाराष्ट्र के मुंबई में मंत्रालय में एक शख्स ने छलांग लगा दी है. इसके बाद वह जाल पर आ गिरा. उसे पुलिस ने बाद में बचा लिया. छलांग लगाने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है. 

2025-02-25 12:28 GMT

पुरानी नीति में हरियाणा-UP से लाई जाती थी अवैध रूप से शराब, CAG रिपोर्ट पर पूर्व सीएम आतिशी का दावा

आतिशी ने कहा, 'आज दिल्ली विधानसभा में आबकारी ऑडिट रिपोर्ट पेश की गई. दिल्ली सरकार ने पुरानी आबकारी नीति की खामियों और भ्रष्टाचार को दिल्ली की जनता के सामने खोला था.'

उन्होंने आगे दावा किया कि पुरानी नीति के तहत हरियाणा और उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से शराब लाई जाती थी. उन्होंने कहा, 'इस नीति से यह स्पष्ट होता है कि आप सरकार ने पुरानी नीति को हटाकर सही निर्णय लिया.'

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि इस रिपोर्ट ने हमारी बात को पुख्ता कर दिया है कि शराब की कितनी बिक्री हो रही है, इसमें भ्रष्टाचार है. उन्होंने आगे बताया कि इस रिपोर्ट के आठवें अध्याय में कहा गया है कि नई नीति पारदर्शी थी, कालाबाजारी रोकने के उपाय थे और इससे राजस्व में वृद्धि होनी चाहिए थी.

उन्होंने आगे कहा, 'जब यही नीति पंजाब में लागू की गई तो वहां आबकारी राजस्व में वृद्धि हुई. इस नीति के कारण 2021 से 2025 तक राजस्व में 65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह नीति स्पष्ट करती है कि आप सरकार ने पुरानी नीति को हटाकर सही फैसला किया.'

2025-02-25 12:18 GMT

बांग्लादेश में मोदम्मद यूनुस को अपनों ने ही दिया दगा, छात्र नेता नाहिद ने दिया इस्तीफा

बांग्लादेश में छात्र नेता नाहिद इस्लाम ने अंतरिम सरकार की सूचना एवं प्रसारण सलाहकार परिषद से इस्तीफा दे दिया है, ऐसी चर्चा है कि वह एक नई राजनीतिक पार्टी में शामिल होंगे. खबर ये भी है कि मोदम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार से उनकी बन रही थी, जिस कारण उन्होंने ये फैसला लिया है. 

2025-02-25 12:03 GMT

हरियाणा के नीलोखेड़ी में बेपटरी हुई पैसेंजर ट्रेन

हरियाणा के करनाल जिले के नीलोखेड़ी में मंगलवार को एक यात्री रेलगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया, हालांकि सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं.

राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के एक अधिकारी ने करनाल से फोन पर बताया कि जब यह हादसा हुआ तब यात्री रेलगाड़ी कुरुक्षेत्र से दिल्ली जा रही थी. उन्होंने बताया कि किसी यात्री के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है.

जीआरपी अधिकारी ने बताया, 'जब ट्रेन नीलोखेड़ी रेलवे स्टेशन पर रुकने के बाद मुश्किल से 100 मीटर ही आगे बढ़ी थी, तो पीछे की चौथी बोगी का एक पहिया पटरी से उतर गया. ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया.'

2025-02-25 11:43 GMT

बैग उठाइए और चल दीजिए जम्मू और कश्मीर, क्योंकि यहां गुलमर्ग बना वंडरलैंड

J&K: अगर आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये समय आपके लिए सबसे सही समय है. लंबे समय तक सूखे के बाद ताजा बर्फबारी के कारण पर्यटन स्थल गुलमर्ग सर्दियों के वंडरलैंड में बदल गया. यहां आप ठंड के साथ शानदार नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं. 

2025-02-25 11:36 GMT

अमानतुल्ला खान को मिली अग्रिम जमानत, 25,000 रुपये का भरना होगा बांड

अमानतुल्ला खान को 25,000 रुपये के बांड और इतनी ही राशि की जमानत पर अग्रिम जमानत दी गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को अग्रिम जमानत दे दी है.

दिल्ली पुलिस ने 10 फरवरी को जामिया नगर इलाके में सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन्हें अंतरिम जमानत दी गई है और जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है.

2025-02-25 11:30 GMT

बिटकॉइन और क्रिप्टो फ्रॉड मामले में CBI 60 जगहों पर कर रही छापेमारी

Bitcoin And Crypto Fraud Case: सीबीआई बिटकॉइन और क्रिप्टो धोखाधड़ी मामले में देश भर में दिल्ली एनसीआर, पुणे, चंडीगढ़, नांदेड़, कोल्हापुर, बेंगलुरु और अन्य प्रमुख शहरों में 60 स्थानों पर छापेमारी कर रही है. यह मामला विभिन्न भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंजों में लगभग 600 करोड़ रुपये मूल्य के क्रिप्टो के एक्सचेंज और उसके बाद लाभार्थियों को धन हस्तांतरित करने से संबंधित है.

2025-02-25 10:29 GMT

फिर भी इस तरह का शब्द सुनने को मिले... आखिर क्यों भावूक हुए राजस्थान विधानसभा स्पीकर वासुदेव?

राजस्थान विधानसभा में जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस के बॉयकॉट के बाद सदन की कार्यवाही के दौरान स्पीकर वासुदेव देवनानी भावुक हो गए. इस दौरान उनका गला भर आया. उन्होंने कहा कि मैंने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया, लेकिन फिर भी इस तरह के शब्द सुनने को मिलते हैं, तो पीड़ा होती है. 

वासुदेव देवनानी ने कहा, 'समझौते में वार्ता उन्होंने भंग की और वही कह रहे कि समझौते का पालन नहीं किया गया. विरोध होता है, इससे मैं सहमत हूं, लेकिन टीवी पर वह जिस तरह के शब्दों की यूज कर रहे हैं. वह भी सदन के लिए और स्पीकर के लिए, ये कहां से उचित है.'

उन्होंने कहा कि आप सब मेरे व्यक्तिगत नहीं हैं. मैं बस ये चाहता हूं कि यहां कि परंपरा जिंदा रहे और जो मर्यादा है, वह बनी रहे. 


2025-02-25 10:17 GMT

सरकार विधानसभा चलने नहीं देना चाहती... राजस्थान कांग्रेस MLA के निलंबन पर सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि विधानसभा चले और इसलिए इस तरह के मुद्दे पैदा कर रही है. उन्हें इंदिरा गांधी का अपमान करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने अभी तक माफ़ी नहीं मांगी है.'

बता दें कि राजस्थान में 6 कांग्रेस विधायकों को सत्र से निलंबित कर दिया गया है. इसे लेकर हंगामा मचा हुआ है. सड़कों पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की तक देखी गई. 

Similar News