पुरानी नीति में हरियाणा-UP से लाई जाती थी अवैध रूप... ... Aaj ki Taaza Khabar: CAG रिपोर्ट पर आतिशी का दावा, अमानतुल्ला खान को जमानत, पढ़ें 25 फरवरी की दिनभर की बड़ी खबरें

पुरानी नीति में हरियाणा-UP से लाई जाती थी अवैध रूप से शराब, CAG रिपोर्ट पर पूर्व सीएम आतिशी का दावा

आतिशी ने कहा, 'आज दिल्ली विधानसभा में आबकारी ऑडिट रिपोर्ट पेश की गई. दिल्ली सरकार ने पुरानी आबकारी नीति की खामियों और भ्रष्टाचार को दिल्ली की जनता के सामने खोला था.'

उन्होंने आगे दावा किया कि पुरानी नीति के तहत हरियाणा और उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से शराब लाई जाती थी. उन्होंने कहा, 'इस नीति से यह स्पष्ट होता है कि आप सरकार ने पुरानी नीति को हटाकर सही निर्णय लिया.'

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि इस रिपोर्ट ने हमारी बात को पुख्ता कर दिया है कि शराब की कितनी बिक्री हो रही है, इसमें भ्रष्टाचार है. उन्होंने आगे बताया कि इस रिपोर्ट के आठवें अध्याय में कहा गया है कि नई नीति पारदर्शी थी, कालाबाजारी रोकने के उपाय थे और इससे राजस्व में वृद्धि होनी चाहिए थी.

उन्होंने आगे कहा, 'जब यही नीति पंजाब में लागू की गई तो वहां आबकारी राजस्व में वृद्धि हुई. इस नीति के कारण 2021 से 2025 तक राजस्व में 65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह नीति स्पष्ट करती है कि आप सरकार ने पुरानी नीति को हटाकर सही फैसला किया.'

Update: 2025-02-25 12:28 GMT

Linked news