Aaj ki Taaza Khabar: लंदन में मोदी का जलवा! कीर स्टारमर से गुफ्तगू के बाद अब बारी है किंग चार्ल्स से मुलाकात की- पढ़ें 24 जुलाई की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 24 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
भारत-यूके व्यापार समझौते के बाद उद्योगपतियों से मिले मोदी-स्टारमर!
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने ऐतिहासिक भारत-यूके समग्र आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) पर हस्ताक्षर के बाद भारत और यूके के व्यापारिक नेताओं से मुलाकात की. इस बैठक में दोनों देशों के विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख उद्योगपति मौजूद रहे. दोनों प्रधानमंत्रियों ने व्यापार, निवेश और नवाचार साझेदारी को और गहरा करने के लिए CETA से मिलने वाले अवसरों का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया.
कीर स्टारमर से बातचीत के बाद जल्द करेंगे किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी की यूके यात्रा को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी कल यूके पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों द्वारा उन्हें पारंपरिक और गर्मजोशी से स्वागत किया गया. आज सुबह प्रधानमंत्री की यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने चेकर्स एस्टेट में मेज़बानी की... दोनों नेताओं के बीच सीमित और प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई और द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े तमाम मुद्दों की समीक्षा का अवसर मिला... कुछ ही समय में प्रधानमंत्री किंग चार्ल्स तृतीय से शिष्टाचार मुलाकात करेंगे.
PM कीर स्टारमर बोले- 'ब्रिटेन के लोगों के लिए बड़ी जीत'
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने ट्वीट किया, 'भारत के साथ हुआ हमारा ऐतिहासिक व्यापार समझौता ब्रिटेन के लिए एक बड़ी जीत है. यह सौदा मेहनती ब्रिटिश नागरिकों की जेब में ज्यादा पैसा पहुंचाने और परिवारों को जीवन-यापन की लागत में मदद देने के लिए है.
कास्ट सेंसस पर रेवन्थ रेड्डी ने कर दिखाया कमाल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'रेवन्थ रेड्डी और कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं ने मेरी उम्मीदों से कहीं बेहतर काम किया. उन्होंने जातीय जनगणना को जिस भावना और सटीकता से पूरा किया है, वह सामाजिक न्याय के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह वही मॉडल है जो अब राष्ट्रीय जाति जनगणना को परिभाषित करेगा.
कर्नाटक के विधायक बायराती बसवराज पर मर्डर का केस! CID करेगी जांच
कर्नाटक के पूर्व मंत्री और विधायक बायराती बसवराज समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. यह एफआईआर रौडी शीटर शिवकुमार की मां विजयलक्ष्मी की शिकायत पर दर्ज की गई है. शिवकुमार की हत्या को लेकर परिवार ने सीधे विधायक बसवराज पर आरोप लगाया है. मामले की जांच अब CID को सौंप दी गई है, जिसकी पुष्टि बेंगलुरु ईस्ट डीसीपी डी. देवराज ने की है.
'हर नागरिक की भागीदारी के बिना विकास अधूरा'
राष्ट्रीय सहकारिता नीति-2025' के लॉन्च कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत दूरदर्शिता के साथ सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की थी. इसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग को आगे ले जाना है. विकास ऐसा होना चाहिए जो समावेशी हो, देश के हर कोने और हर वर्ग को साथ लेकर चले। कोई भी विकास मॉडल तब तक सफल नहीं हो सकता, जब तक देश का हर नागरिक उसका हिस्सा न हो... मुझे पूरा विश्वास है कि जो सहकारिता नीति आज हमारे सामने रखी गई है, वह आने वाले 25 वर्षों में हर क्षेत्र को प्रासंगिक, योगदानकर्ता और भविष्योन्मुखी बनाएगी.
बंगाली बोलने पर हो रहा अत्याचार, शुरू हो 'दूसरा भाषा आंदोलन'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'हम सभी अपनी मातृभाषा बोलते हैं. बच्चे सबसे पहले 'मां' बोलते हैं, वो भी अपनी मातृभाषा में, लेकिन अब बंगाली भाषा को लेकर एक भाषा युद्ध छेड़ दिया गया है. अब एक और भाषा आंदोलन की ज़रूरत है, ताकि सभी में जागरूकता फैले. कई जगहों पर बंगाली बोलने पर लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. केवल बंगाली बोलने के कारण किसी को हिरासत में नहीं लिया जा सकता. हम ऐसा नहीं सह सकते. इस मुद्दे पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए.
पाकिस्तान से फैले आतंक पर भारत का वैश्विक असर
भारत सरकार पाकिस्तान से फैल रहे सीमा पार आतंकवाद के खतरे को लेकर सभी संबंधित पक्षों को लगातार जागरूक कर रही है. भारत के निरंतर प्रयासों के चलते अब वैश्विक समुदाय को इस मुद्दे पर भारत की चिंताओं की गहरी समझ हो गई है. वर्षों की कोशिशों के परिणामस्वरूप कई पाकिस्तान-आधारित आतंकियों और आतंकी संगठनों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की 1267 प्रतिबंध समिति में सूचीबद्ध किया गया है और पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में डाला गया है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद UNSC ने जो प्रेस बयान जारी किया, उसमें इस हमले की कड़ी निंदा की गई और यह भी स्वीकार किया गया कि इस हमले के दोषियों, योजनाकारों, मददगारों और फंडिंग करने वालों को जवाबदेह ठहराना ज़रूरी है. कई वैश्विक नेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन किया है.
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी का पलटवार
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के एक हालिया बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि 'इस बयान का मतलब साफ है कि उन्हें अब यह समझ आ गया है कि वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाएंगे. या तो वे किसी बड़े राजनीतिक कदम की तैयारी में हैं, या फिर उन्होंने हार मान ली है. रूड़ी ने यह भी कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली राज्य सरकार बहुत आगे है और तेजस्वी को बड़ी हार का डर सता रहा है.
99% मतदाता कवर, 21.6 लाख मृत, 31.5 लाख प्रवासी और 1 लाख लापता
भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार SIR (Special Summary Revision) के तहत एक अहम अपडेट जारी किया है. आयोग के अनुसार, राज्य में 99% योग्य मतदाताओं को कवर किया जा चुका है. बीएलओ/बीएलए की रिपोर्ट के अनुसार:
21.6 लाख मतदाता मृत घोषित.
31.5 लाख मतदाता स्थायी रूप से दूसरे स्थानों पर पलायन कर चुके.
7 लाख मतदाता दो स्थानों पर पंजीकृत पाए गए.
1 लाख मतदाता लापता
अब तक 7.21 करोड़ मतदाताओं के फॉर्म (91.32%) प्राप्त कर डिजिटाइज किए जा चुके हैं. बाकी के फॉर्म्स और रिपोर्ट्स भी सत्यापन के लिए अपलोड किए जा रहे हैं ताकि ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल में अंतिम संशोधन किया जा सके.