बंगाली बोलने पर हो रहा अत्याचार, शुरू हो 'दूसरा... ... Aaj ki Taaza Khabar: लंदन में मोदी का जलवा! कीर स्टारमर से गुफ्तगू के बाद अब बारी है किंग चार्ल्स से मुलाकात की- पढ़ें 24 जुलाई की बड़ी खबरें
बंगाली बोलने पर हो रहा अत्याचार, शुरू हो 'दूसरा भाषा आंदोलन'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'हम सभी अपनी मातृभाषा बोलते हैं. बच्चे सबसे पहले 'मां' बोलते हैं, वो भी अपनी मातृभाषा में, लेकिन अब बंगाली भाषा को लेकर एक भाषा युद्ध छेड़ दिया गया है. अब एक और भाषा आंदोलन की ज़रूरत है, ताकि सभी में जागरूकता फैले. कई जगहों पर बंगाली बोलने पर लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. केवल बंगाली बोलने के कारण किसी को हिरासत में नहीं लिया जा सकता. हम ऐसा नहीं सह सकते. इस मुद्दे पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए.
Update: 2025-07-24 12:53 GMT