Aaj ki Taaza Khabar: 'बिहार से अब तक 51 लाख मतदाताओं के नाम हटाए'- पढ़ें 22 जुलाई की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 22 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
ढाका विमान हादसा: PM मोदी ने जताया शोक
21 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाका में हुए दर्दनाक विमान हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. पीड़ितों के इलाज के लिए भारत से बर्न स्पेशलिस्ट डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम आवश्यक मेडिकल सपोर्ट के साथ जल्द ही ढाका भेजी जाएगी. यह टीम मरीजों की स्थिति का आकलन करेगी और जरूरत पड़ने पर भारत में विशेष इलाज की सिफारिश भी करेगी. प्राथमिक आकलन और इलाज के आधार पर भविष्य में अतिरिक्त मेडिकल टीमें भी भेजी जा सकती हैं.
तीन साल से फरार फिरोज खान के खिलाफ NIA ने दायर की चार्जशीट
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ में विस्फोटक बरामदगी मामले में तीन साल से फरार चल रहे प्रमुख आरोपी फिरोज खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. आरोपी को इस साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था. फिरोज खान पर भारतीय दंड संहिता, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. ये आरोप मुख्य चार्जशीट और अब दाखिल की गई पूरक चार्जशीट में सम्मिलित हैं, जो एनआईए की विशेष अदालत, जयपुर में पेश की गई. अदालत ने पहले ही फिरोज को उद्घोषित अपराधी घोषित कर रखा था और उसके खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था.
धनखड़ के इस्तीफे पर अखिलेश का तंज
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, कि भाजपा के लोगों को जाकर उनकी खबर लेनी चाहिए। सुनने में आ रहा है कि कोई विदाई समारोह भी नहीं हो रहा है. अगर विदाई होती, तो हम सब जाते, उन्हें धन्यवाद देते, उनके स्वास्थ्य का हालचाल पूछते और उनका सम्मान करते.
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को कोर्ट से मिली राहत
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में सामने आया है कि 2019 से 2022 के बीच हुए इस घोटाले में चैतन्य को अपराध की कमाई (POC) के तौर पर करीब ₹16.70 करोड़ प्राप्त हुए. 18 जुलाई को गिरफ्तारी के बाद आज कोर्ट में पेशी के बाद ED अधिकारियों के साथ वह कोर्ट से बाहर निकले. अब मामले की अगली कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं.
धनखड़ के इस्तीफे पर बोलीं सुप्रिया श्रीनेत
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'देश भी कुछ सवालों के जवाब जानना चाहता है, हमने देखा है कि दूसरों को खुश करने का क्या नतीजा होता है. मुझे नहीं पता ये सब क्यों हुआ, लेकिन जो तस्वीर दिखाई जा रही है, वो उतनी साफ नहीं है। इसके कई परतें हैं, जो कुछ दिनों में खुलेंगी.
संसद सत्र के लिए इंजीनियर राशिद को मिली कस्टडी पैरोल
पटियाला हाउस कोर्ट ने बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद को 24 जुलाई से 4 अगस्त तक, संसद सत्र के दौरान, शर्तों और खर्च के साथ कस्टडी पैरोल देने की मंजूरी दी है. हालांकि, उनकी अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट में आग, लैंडिंग के बाद APU यूनिट में ब्लास्ट जैसी स्थिति
22 जुलाई 2025 को हांगकांग से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 315 में लैंडिंग के तुरंत बाद उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विमान की सहायक पावर यूनिट (APU) में आग लग गई. घटना तब हुई जब विमान गेट पर पार्क हो चुका था और यात्री उतरना शुरू कर चुके थे. सिस्टम के डिज़ाइन के मुताबिक, आग लगते ही APU यूनिट को ऑटोमैटिक तरीके से शट डाउन कर दिया गया. विमान को नुकसान जरूर पहुंचा है, लेकिन सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं. फिलहाल एयरक्राफ्ट को ग्राउंड कर जांच शुरू कर दी गई है और नियामक को भी सूचित कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 11 अगस्त से शुरू होगा
उत्तर प्रदेश की सियासत एक बार फिर गर्माने वाली है, क्योंकि 11 अगस्त से राज्य विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. इस सत्र के दौरान सरकार पर विपक्ष जमकर हमला बोल सकता है. वहीं, कई अहम विधेयकों पर चर्चा और पारित कराने की कोशिशें भी की जाएंगी। किसान, बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था और शिक्षा जैसे मुद्दों पर बहस के आसार हैं.
ममता बनर्जी ने उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे पर दिया जवाब
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती. देखते हैं आगे क्या होता है. वह एक स्वस्थ व्यक्ति हैं. मुझे लगता है उनकी सेहत बिल्कुल ठीक है.'
धनखड़ के इस्तीफे का खुला राज!
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर विपक्ष की ओर से सियासी दावा किया जा रहा है जिसमें सूत्र के हवाले से बताया जा रहा है कि दो जज के खिलाफ प्रस्ताव की तैयारी थी ऐसा विपक्षियों पार्टियों की ओर से कहा जा रहा है.