दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट में आग,... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'बिहार से अब तक 51 लाख मतदाताओं के नाम हटाए'- पढ़ें 22 जुलाई की बड़ी खबरें
दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट में आग, लैंडिंग के बाद APU यूनिट में ब्लास्ट जैसी स्थिति
22 जुलाई 2025 को हांगकांग से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 315 में लैंडिंग के तुरंत बाद उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विमान की सहायक पावर यूनिट (APU) में आग लग गई. घटना तब हुई जब विमान गेट पर पार्क हो चुका था और यात्री उतरना शुरू कर चुके थे. सिस्टम के डिज़ाइन के मुताबिक, आग लगते ही APU यूनिट को ऑटोमैटिक तरीके से शट डाउन कर दिया गया. विमान को नुकसान जरूर पहुंचा है, लेकिन सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं. फिलहाल एयरक्राफ्ट को ग्राउंड कर जांच शुरू कर दी गई है और नियामक को भी सूचित कर दिया गया है.
Update: 2025-07-22 13:01 GMT