Aaj ki Taaza Khabar: पोप फ्रांसिस का निधन, कोर्ट ने 10 TMC नेताओं को भेजा समन, पढ़ें 21 अप्रैल की दिनभर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 21 अप्रैल 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
परिवार से बात करना चाहता है तहव्वुर राणा, कोर्ट से मांगी परमिशन
26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा ने अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत करने की अनुमति के लिए एक आवेदन प्रस्तुत किया है. जवाब में दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने उसकी याचिका के संबंध में एनआईए को नोटिस जारी किया है. अदालत 23 अप्रैल को मामले पर दलीलें सुनने वाली है.
ममता बनर्जी के कारण पश्चिम बंगाल की स्थिति दयनीय हो गई... मुर्शिदाबाद हिंसा पर बीजेपी का हमला
मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, 'ममता बनर्जी के कारण पश्चिम बंगाल की स्थिति दयनीय हो गई है. पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है और इस स्थिति के लिए ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार जिम्मेदार है.'
दिल्ली सरकार अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 'देवी' पहल के तहत चलाएगी 76 इलेक्ट्रिक बसें
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी और टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार मंगलवार से गाजीपुर डिपो से 76 इलेक्ट्रिक बसें चलाने जा रही है.
अधिकारियों के अनुसार, इन 76 बसों का पहला जत्था दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरचेंज (डीईवीआई) पहल के तहत गाजीपुर डिपो से संचालित होगा.
इलेक्ट्रिक बस सेवा का उद्देश्य मेट्रो स्टेशनों और प्रमुख दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बस मार्गों के लिए फीडर कनेक्टिविटी को मजबूत करना है, जिसमें प्रत्येक वाहन द्वारा लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय करने की उम्मीद है.
दिल्ली शराब घोटाला मामले की सुनवाई कर रहीं एडिशनल जज कावेरी बावेजा का तबादला
दिल्ली शराब घोटाला मामले की सुनवाई कर रहीं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कावेरी बावेजा का तबादला कर दिया गया है. अब उन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय में रजिस्ट्रार (सतर्कता) नियुक्त किया गया है.
बंगाल पुलिस की SIT ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में 6 लोगों को हिरासत में लिया
मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर बंगाल पुलिस की SIT टीम हरकत में दिख रही है. पुलिस ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में 6 लोगों को हिरासत में लिया है.
पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) ने ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले से मुर्शिदाबाद हिंसा के मुख्य आरोपी जियाउल शेख के दो बेटों को हिरासत में लिया है. यह कार्रवाई विवादास्पद वक्फ अधिनियम में संशोधन को लेकर 12 अप्रैल को भड़की सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में की गई है.
पश्चिम बंगाल एसटीएफ की 5 सदस्यीय टीम को सूचना मिली थी कि हिंसा के दौरान दो लोगों की हत्या के आरोपी जियाउल शेख के बेटे ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में छिपे हैं. सूचना के आधार पर टीम ने बंधबहाल इलाके में छापा मारा और बनहरपाली पहुंचकर दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.
पश्चिम बंगाल पुलिस ने पहले ही इस हिंसा के मामले में 15 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. जियाउल शेख के बेटों को भी उन्हीं के साथ पूछताछ के लिए शामिल किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.
उत्तरी रेंज के आईजी हिमांशु कुमार लाल ने कहा, 'मुर्शिदाबाद में हरगोबिंद दास और चंदन दास की हत्या से जुड़े कुछ आरोपी ओडिशा में आए हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस बारे में अनुरोध भेजा था. पुलिस ने एक ठिकाने पर छापा मारा और दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया. उन्होंने भागने की कोशिश की, इसलिए पुलिस को उन्हें हिरासत में रखने के लिए हवा में कुछ राउंड फायरिंग करनी पड़ी. पूछताछ के आधार पर, हत्या और आगजनी में शामिल छह अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.'
दिल्ली कोर्ट ने 10 TMC नेताओं को भेजा समन, चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन से जुड़ा मामला
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 8 अप्रैल 2024 को चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन से जुड़े मामले में सांसद डेरेक ओ ब्रायन, मोहम्मद नदीमुल हक, डोला सेन, साकेत गोखले, सागरिका घोष और नेता विवेक गुप्ता, अर्पिता घोष, डॉ. शांतनु सेन, अबीर रंजन बिस्वास, सुदीप राहा समेत 10 टीएमसी नेताओं को समन जारी किया है.
कोर्ट ने दिल्ली पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट और शिकायत का संज्ञान लेने के बाद समन जारी किया है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई 30 अप्रैल को तय की है.
खड़गे की रैली में भीड़ नहीं जुटने पर जिलाध्यक्ष मनोज पांडे निलंबित
कांग्रेस पार्टी ने बक्सर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा में लापरवाही बरतने के आरोप में की गई है.
रविवार को बक्सर में खड़गे की सभा आयोजित की गई थी, लेकिन वहां उपेक्षित भीड़ देखने को मिली. पार्टी का कहना है कि मनोज पांडे कार्यकर्ताओं के साथ समुचित समन्वय स्थापित नहीं कर पाए, जिससे सभा की तैयारियां प्रभावित हुईं.
सभा में कम भीड़ को लेकर सत्तारूढ़ दल ने कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि पार्टी जन समर्थन खोती जा रही है. इससे पार्टी की छवि पर भी असर पड़ा.
पार्टी की ओर से कहा गया कि मनोज पांडे ने न तो ठीक से कार्यक्रम की कोऑर्डिनेशन की और न ही कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से जोड़ पाए. इसी कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
कोविड-19 की पहली खुराक के बाद विकलांगता का दावा करने वाले व्यक्ति को सुप्रीम कोर्ट ने हर्जाने के लिए मुकदमा दायर करने को कहा
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक याचिकाकर्ता, जो कथित तौर पर कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक के दुष्प्रभावों के कारण विकलांगता का सामना कर रहा है, से कहा कि वह अपनी याचिका को आगे बढ़ाने के बजाय हर्जाने के लिए मुकदमा दायर करें.
जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने कोविड-19 टीकाकरण के विशेष संदर्भ में टीकाकरण के बाद होने वाले दुष्प्रभावों (एईएफआई) के प्रभावी समाधान के लिए उचित दिशानिर्देश निर्धारित करने के निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की.
पीठ ने कहा, 'यदि आप अपनी याचिका यहीं लंबित रखेंगे तो दस साल तक कुछ नहीं होगा. कम से कम यदि आप मुकदमा दायर करेंगे तो आपको कुछ त्वरित राहत मिलेगी.'
नमो भारत रैपिड रेल, अमृत भारत एक्सप्रेस... पीएम मोदी 24 अप्रैल को दिखाएंगे बिहार में 5 ट्रेनों को हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के बिहार के समस्तीपुर डिवीजन में पांच नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें पटना और मधुबनी के बीच बिहार की वंदे मेट्रो, सहरसा और लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस, पिपरा-सहरसा पैसेंजर, बिथान-समस्तीपुर पैसेंजर और अलौली-सहरसा पैसेंजर शामिल हैं.
बिहार को पटना और मधुबनी के बीच पहली नमो भारत रैपिड रेल मिलेगी, जिसे अक्सर वंदे मेट्रो के नाम से जाना जाता है.
इससे ज्यादा गंदी बात क्या हो सकती... निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट पर बयान को लेकर कांग्रेस का हमला
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट पर बयान पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'निशिकांत दुबे ने कहा कि इस देश के CJI गृह युद्ध के लिए जिम्मेदार हैं. इससे ज्यादा गंदी बात क्या हो सकती है... ऐसे व्यक्ति को पार्टी से निकाल देना चाहिए, लेकिन आपकी पूरी पार्टी उस आदमी के बचाव में खड़ी है, आपके मुख्यमंत्री उसके बचाव में ट्वीट कर रहे हैं.'