खड़गे की रैली में भीड़ नहीं जुटने पर जिलाध्यक्ष... ... Aaj ki Taaza Khabar: पोप फ्रांसिस का निधन, कोर्ट ने 10 TMC नेताओं को भेजा समन, पढ़ें 21 अप्रैल की दिनभर की बड़ी खबरें
खड़गे की रैली में भीड़ नहीं जुटने पर जिलाध्यक्ष मनोज पांडे निलंबित
कांग्रेस पार्टी ने बक्सर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा में लापरवाही बरतने के आरोप में की गई है.
रविवार को बक्सर में खड़गे की सभा आयोजित की गई थी, लेकिन वहां उपेक्षित भीड़ देखने को मिली. पार्टी का कहना है कि मनोज पांडे कार्यकर्ताओं के साथ समुचित समन्वय स्थापित नहीं कर पाए, जिससे सभा की तैयारियां प्रभावित हुईं.
सभा में कम भीड़ को लेकर सत्तारूढ़ दल ने कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि पार्टी जन समर्थन खोती जा रही है. इससे पार्टी की छवि पर भी असर पड़ा.
पार्टी की ओर से कहा गया कि मनोज पांडे ने न तो ठीक से कार्यक्रम की कोऑर्डिनेशन की और न ही कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से जोड़ पाए. इसी कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
Update: 2025-04-21 12:21 GMT