Aaj ki Taaza Khabar News Update: ईरान पर हमला करें या नहीं, दो हफ्ते के भीतर ट्रंप लेंगे फैसला; व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 19 जून 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
ईरान पर हमला करें या नहीं, दो हफ्ते के भीतर फैसला लेंगे ट्रंप
ईरान और इजराइल के बीच जंग जारी है. इस जंग में अमेरिका की एंट्री होगी या नहीं, इस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो हफ्ते के भीतर फैसला लेंगे. व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है.
Air India ने वाइडबॉडी ऑपरेशंस में 15% कटौती से प्रभावित उड़ानों का विवरण जारी किया
एयर इंडिया ने 18 जून को जारी अपने बयान के बाद अब साफ किया है कि किन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ेगा. बोइंग 787 और 777 विमानों की सेवाओं में अस्थायी रूप से 15% कटौती की गई है, जो 21 जून से प्रभावी होकर कम से कम 15 जुलाई तक लागू रहेगी. एयर इंडिया ने कहा कि यह निर्णय दो प्रमुख कारणों से लिया गया है: प्रि-फ्लाइट सेफ्टी जांच को और अधिक कठोर व विस्तृत बनाना और मिडिल ईस्ट में हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण उड़ानों की अवधि में हो रही वृद्धि.
एयर इंडिया का कहना है कि इस फैसले का उद्देश्य यात्रियों को अंतिम क्षणों की असुविधा से बचाना और शेड्यूल में स्थिरता लाना है. एयर इंडिया ने कहा, "हम यात्रियों को होने वाली संभावित असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं, और वैकल्पिक फ्लाइट्स, रीबुकिंग या रिफंड की सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराई जा रही हैं."
अमेरिका में TikTok बैन की समयसीमा 17 सितंबर तक बढ़ी, ट्रंप का निर्देश जारी
अमेरिका में TikTok बैन की समयसीमा 17 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. इसे लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निर्देश जारी किया है.
गाजा में इजरायल की गोलीबारी में 72 लोग मारे गए
गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि इजरायल की गोलीबारी में गुरुवार को फिलिस्तीनी क्षेत्र में कम से कम 72 लोग मारे गए. इनमें 21 वे लोग शामिल हैं, जो मध्य और दक्षिणी गाजा में मदद हासिल करने के लिए इकट्ठा हुए थे.
बात नहीं करूंगा, कार्रवाई देखेगी दुनिया... खामेनेई पर हमले को लेकर बोले नेतन्याहू
ईरान के सुप्रीम लीड अयातुल्ला अली खामेनेई पर हमले को लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अब इस पर बात नहीं करूंगा. दुनिया कार्रवाई देखेगी.
रूस ने ईरान पर हमले को लेकर इजराइल को दी चेतावनी
रूस ने ईरान पर हमले को लेकर इजराइल को चेतवानी दी है. रूस ने इजराइल से बुशहर न्यूक्लियर प्लांट पर हमला रोकने को कहा है. उसका कहना है कि न्यूक्लियर प्लांट में रूसी एक्सपर्ट काम करते हैं.
यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि: उड्डयन मंत्री ने एयरलाइनों को दिए कड़े निर्देश
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने ट्वीट कर कहा, "यात्रियों की सुरक्षा और परिचालन स्थिरता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की हमारी प्रतिबद्धता के तहत मैंने देशभर के सभी एयरपोर्ट डायरेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. सभी को एयरलाइनों के साथ बेहतर तालमेल, टर्मिनलों पर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने और मौसम, सुरक्षा जांच या एयरस्पेस बंदी जैसी स्थितियों में यात्रियों की मदद के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं." उन्होंने बताया कि एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा जैसी प्रमुख एयरलाइनों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें आयोजित की गईं ताकि उनकी सुरक्षा मानकों, परिचालन तत्परता और यात्रियों के अनुभव की समीक्षा की जा सके. मंत्री ने एयरलाइनों को बेहतर संवाद, जमीनी स्तर पर समन्वय और संकट प्रबंधन में सुधार के निर्देश दिए हैं. अब नियमित रूप से परिचालन की समीक्षा की जाएगी ताकि निगरानी को और बेहतर बनाया जा सके.
एयर इंडिया की अहमदाबाद घटना पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, "हमारी पारदर्शी निगरानी प्रणाली के तहत AAIB (Aircraft Accident Investigation Bureau) द्वारा जांच सुचारु रूप से जारी है. दोनों ब्लैक बॉक्स सुरक्षित रूप से AAIB की निगरानी में हैं और उनका विश्लेषण चल रहा है. ऐसे संवेदनशील मामलों पर अटकलों से बचना चाहिए और जांच प्रक्रिया को गंभीरता और पेशेवर तरीके से पूरा होने देना चाहिए."
युद्ध कोई रास्ता नहीं है, ईरान-इजराइल जंग पर पर बोला चीन
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ईरान-इजराइल जंग पर कहा कि युद्ध कोई रास्ता नहीं हो सकता. सीजफायर प्राथमिकता होनी चाहिए.
Air India CEO ने दी सफाई: फ्लाइट A1171 में नहीं थी कोई तकनीकी खराबी
एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने फ्लाइट A1171 को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा, "इस कठिन समय में हम कुछ अहम तथ्य साझा करना चाहते हैं ताकि स्थिति को लेकर स्पष्टता बनी रहे. यह विमान पूरी तरह से मेंटेन था. इसका आखिरी मेजर चेक जून 2023 में हुआ था और अगला दिसंबर 2025 में निर्धारित है. इसके दाएं इंजन की ओवरहॉलिंग मार्च 2025 में और बाएं इंजन की जांच अप्रैल 2025 में की गई थी. विमान और दोनों इंजन की नियमित निगरानी होती रही है और उड़ान से पहले इनमें कोई खराबी नहीं पाई गई. अभी तक हमारे पास यही तथ्य उपलब्ध हैं. हम और पूरा एविएशन सेक्टर आधिकारिक जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं ताकि अधिक जानकारी मिल सके."
इस हादसे के बाद, और डीजीसीए के 14 जून 2025 के निर्देशानुसार, एयर इंडिया ने अपने 33 बोइंग 787 विमानों की गहन सुरक्षा जांच शुरू की है. अब तक 26 विमानों की जांच पूरी हो चुकी है और उन्हें सेवा के लिए सुरक्षित घोषित किया गया है. शेष विमान अभी मेंटेनेंस में हैं और उन पर भी अतिरिक्त जांच पूरी होने के बाद ही उन्हें सेवा में लिया जाएगा. डीजीसीए की समीक्षा के बाद यह पुष्टि हुई है कि एयर इंडिया का बोइंग 787 बेड़ा और इसकी मेंटेनेंस प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षा मानकों पर खरी उतरती है.