यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि: उड्डयन मंत्री ने... ... Aaj ki Taaza Khabar News Update: ईरान पर हमला करें या नहीं, दो हफ्ते के भीतर ट्रंप लेंगे फैसला; व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान

यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि: उड्डयन मंत्री ने एयरलाइनों को दिए कड़े निर्देश

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने ट्वीट कर कहा, "यात्रियों की सुरक्षा और परिचालन स्थिरता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की हमारी प्रतिबद्धता के तहत मैंने देशभर के सभी एयरपोर्ट डायरेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. सभी को एयरलाइनों के साथ बेहतर तालमेल, टर्मिनलों पर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने और मौसम, सुरक्षा जांच या एयरस्पेस बंदी जैसी स्थितियों में यात्रियों की मदद के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं." उन्होंने बताया कि एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा जैसी प्रमुख एयरलाइनों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें आयोजित की गईं ताकि उनकी सुरक्षा मानकों, परिचालन तत्परता और यात्रियों के अनुभव की समीक्षा की जा सके. मंत्री ने एयरलाइनों को बेहतर संवाद, जमीनी स्तर पर समन्वय और संकट प्रबंधन में सुधार के निर्देश दिए हैं. अब नियमित रूप से परिचालन की समीक्षा की जाएगी ताकि निगरानी को और बेहतर बनाया जा सके.

एयर इंडिया की अहमदाबाद घटना पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, "हमारी पारदर्शी निगरानी प्रणाली के तहत AAIB (Aircraft Accident Investigation Bureau) द्वारा जांच सुचारु रूप से जारी है. दोनों ब्लैक बॉक्स सुरक्षित रूप से AAIB की निगरानी में हैं और उनका विश्लेषण चल रहा है. ऐसे संवेदनशील मामलों पर अटकलों से बचना चाहिए और जांच प्रक्रिया को गंभीरता और पेशेवर तरीके से पूरा होने देना चाहिए."

Update: 2025-06-19 12:55 GMT

Linked news